गोरखपुर (ब्यूरो)।रॉड- डंडे और लात-घूसों से लैस आधा बदमाशों ने उसे खूब पीटा। बदमाशों को जब लगा कि युवक की मौत हो गई है, तब उसे हिला-डुलाकर चेक कर वहां से भागे। वहां खड़ी पब्लिक तमाशा देखती रही। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना गोरखनाथ इलाके के हुमांयूपुर उत्तरी की है। घटना के बाद युवक को शहर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। परिवार के लोगों ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस से भी की है।

मुंबई का विवाद, गोरखपुर में लिया बदला

गोरखनाथ के हुमांयूपुर उत्तरी के रहने वाले कृपा शंकर शर्मा की 10 साल पहले मौत हो गई थी। परिवार में उनकी पत्नी शांति शर्मा और तीन बेटे हैं। परिवार में सबसे छोटा बेटा अनूप शर्मा (22) है। कुछ महीनों पहले अनूप और उसका बड़ा भाई तरुण शर्मा नौकरी की तलाश में मुंबई गए थे। उनके साथ उसी मोहल्ले का रहने वाला एक अन्य युवक भी काम करने गया था। किसी बात को लेकर मुंबई में ही युवक का अनूप से विवाद और मारपीट हो गई।

18 फरवरी को हुई युवक के भाई की शादी

इसके बाद अनूप और उसका भाई वापस गोरखपुर लौट आए। बाद में साथ गया युवक भी वापस आ गया। इसी बात को लेकर दोनों में दुश्मनी चल रही थी। अभी बीते 18 फरवरी को अनूप के बड़े भाई की शादी हुई है। उस वक्त भी युवकों ने अनूप से विवाद किया था, लेकिन उस समय मामला इतना बढ़ा नहीं।

दोस्त संग टहल रहा था अनूप

रविवार रात करीब 8 बजे अनूप अपने घर से तीसरी गली में अपने दोस्तों के साथ टहल रहा था। इसी दौरान करीब 8 से 10 बदमाशों ने अनूप और उसके दोस्तों को घेर लिया। कई बदमाश अपना चेहरा बांधे हुए थे। उनके हाथों में हॉकी-डंडा और रॉड था। बदमाशों से घिरता देख अनूप और उसके दोस्त भागने लगे, लेकिन बदमाशों ने उसे दौड़ा लिया।

मरा समझकर भागे बदमाश

दोनों दोस्त तो भागने में कामयाब हो गए, लेकिन जान बचाने के लिए अनूप उसी गली के एक घर में घुसने लगा। दरवाजे के गेट तक पहुंचते ही बदमाशों ने उसे दौड़ाकर दबोच लिया और उसपर हमला बोल दिया। बदमाश उसे घसीटते हुए सड़क पर ले गए। फिर उसकी जमकर पिटाई की। कुछ ही देर में अनूप खून से लथपथ होकर बेहोश हो गया। जब बदमाशों को लगा कि उसकी मौत हो गई है तो वह वहां से भाग गए।

पकड़ा गया मेन अभियुक्त

इंस्पेक्टर गोरखनाथ दुर्गेश सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इस घटना में सात बदमाश शामिल थे, जिसमें से मेन अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अन्य अभियुक्तों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।