गोरखपुर (ब्यूरो) मदनमोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में ऑर्गनाइज तीन दिवसीय एनुअल टेक्निकल फेस्ट 'टेक सृजन-2024 के दूसरे दिन भी यूनिवर्सिटी और तकनीकी संस्थानों के स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की और अपने तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया.भागीदारी की और अपने तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया। इस दौरान ऑर्गनाइज एल टीरो कॉम्प्टीशन में स्टूडेंट्स ने सटीक निशाना लगाया। इस कॉम्प्टीशन में शामिल 66 टीमों में 30 टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे चरण में प्रवेश किया। अंतिम चरण के लिए 16 टीम का चयन किया गया।
दिखाया अपना हुनर
बृजकृति कॉम्प्टीशन में आइसक्रीम की स्टिक से पुल बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। 85 किलोग्राम भार सहने वाले पुल ने सभी को आश्चर्य में डाला.एब इनीशियो कॉम्प्टीशन में स्टूडेंट्स ने रुब गोल्डबर्ग मशीन के तकनीक का प्रयोग करके अपना कौशल प्रदर्शन किया। वल्र्ड पार्लियामेंट, इनफार्मल्स, ब्रेल कोङ्क्षडग और कैडाथन कॉम्प्टीशन को लेकर भी स्टूडेंट्स का उत्साह देखने लायक था। टेकजार कॉम्प्टीशन में बच्चों ने आपने बौद्धिक क्षमता का जमकर प्रदर्शन किया। कैडेथान कॉम्प्टीशन में 104 टीमों ने प्रतिभाग किया। इसमें विद्यार्थियों से लैपटाप पर 2डी व 3डी डिजाइन बनवाई गई। सभी कॉम्प्टीशंस का परिणाम अंतिम दिन सोमवार को घोषित किया जाएगा।