गोरखपुर (ब्यूरो)।बताया जा रहा है कि चार दिन पहले इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी के सिपाही नितेश यादव और दीपक निषाद एक मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ कर लाए थे, जिसे एक दिन बाद धनउगाही कर बाद में छोड़ दिया। इस मामले में किसी ने एसएसपी से शिकायत कर दी। एसएसपी के निर्देश पर एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने जांच की तो सब सच मिला। इसके बाद एसएसपी ने चौकी इंचार्ज अंजनी यादव, सिपाही नितेश यादव व दीपक निषाद को कार्यों में घोर लापरवाही व उदासीनता बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया।


जमीन के मामले में एसएसआई पर गिरी गाज
वहीं, दूसरी तरफ खोराबार के एसएसआई संजय सिंह को एक जमीन के मामले में लापरवाही बरतने के मामले में सस्पेंड किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार एसएसआई ने एक जमीन के मामले में धनउगाही की थी और उचित कार्रवाई नही की, जिसकी शिकायत एसएसपी से हुई तो उन्होंने एसपी सिटी से जांच कराई थी। अब इन चारों के खिलाफ विभागीय जांच हो रही है।