गोरखपुर (ब्यूरो)।कुर्बान अली धर्मशाला बाजार स्थित एक ब्रकर्स की शॉप पर काम करता है। पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस से नाराज होकर कुर्बान अली ने पुलिस का परेशान करने के लिए ये प्लान तैयार किया था।

गाड़ी चेक करने से थी नाराजगी

पुलिस ने बताया कि कुर्बान अली दुकान के सामान की डिलेवरी देने गोरखनाथ जाता था तो कई बार ट्रैफिक पुलिस ने उसकी गाड़ी चेक की, जिसकी वजह से वे पुलिस से नाराज चल रहा था। ऐसे में उसने रविवार को पुलिस को ही परेशान करने की प्लानिंग कर डाली। कुर्बान अली रविवार को दुकान मालिक के साथ घूमने निकला था। इस दौरान उसने पुलिस को डायल 112 पर सूचना दी कि चार बदमाश काला कपड़ा पहने गोरखनाथ मंदिर में बम लेकर दाखिल हो गए हैं।

टिफिन में केक के बीच रखा गया है बम

यह भी बताया कि टिफिन में केक के बीच में बम रखा गया है और मेन गेट की चेकिंग पर पकड़े नहीं गए हैं। चारों बदमाशों को उसने खुद देखने की बात कहते हुए पुलिस के होश उड़ा दिए। 112 की सूचना पर गोरखपुर के साथ ही प्रदेश भर में हड़कंप मच गया। डीएम, एसएसपी समेत सभी आला अफसर, भारी पुलिस फोर्स और डॉग स्क्वायड के साथ मंदिर पहुंच गए।

किराए का कमरा लेकर रहता है कुर्बान अली

जांच-पड़ताल शुरू हुई तो गोरखनाथ मंदिर में ऐसा कुछ नहीं मिला। देर शाम पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में उसकी पहचान बिहार के वैशाली के रहने वाले कुर्बान अली के रूप में हुई। वे यहां गोरखनाथ इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया में अपने पिता के साथ किराए का कमरा लेकर रहता है।

कैंट पुलिस ने किया अरेस्ट

पिता और कुर्बान दोनों ही यहां 12 साल से एक बेकर्स शॉप पर काम करते हैं। हालांकि, कुर्बान ने जिस मोबाइल से पुलिस को फोन कर मंदिर में आतंकी घुसे जाने की धमकी दी थी, वह सिम उसने फर्जी नाम और पते पर खरीदा था। पुलिस के मुताबिक, कुर्बान अली दिमाग से भी कुछ सनकी किस्म कर लग रहा है। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर कैंट थाने में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पहले भी हुई ऐसी घटनाएं

-2 अप्रैल को आतंकी मुर्तजा ने गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी जवानों पर हमला किया था।

-23 अगस्त 2022 को महराजगंज पुलिस को दी गई थी गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की सूचना।

-5 फरवरी 2022 को सोशल मीडिया पर लेडी डॉन नाम से गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी आई थी।

-8 नवंबर 2021 को भी पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी आई थी।

-एक अप्रैल 2020 को भी सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिली थी।

-4 फरवरी 2020 को गोरखनाथ मंदिर में आतंकी घुसने की सूचना दी गई थी।

-27 मार्च 2016 को कुशीनगर पुलिस को गोरखनाथ मंदिर उड़ाने की सूचना दी गई थी।