गोरखपुर (ब्यूरो)।अफसरों का मानना है कि इससे घरों का कूड़ा सड़क पर नहीं आएगा और वार्ड साफ सुधरा दिखेगा। साथ ही 200 लोगों की मोहल्ला समितियां भी बनाने की कवायद शुरू की गई। सभी के जागरुक होने पर बेतियाहाता को आत्मनिर्भर वार्ड भी घोषित किया जाएगा।

पार्कों में रखे गए ड्रम कंपोस्टर

अगर लोग घर पर गीले कूड़े को कंपोस्ट नहीं करना चाहते हैं तो उनके लिए दो पार्कों ड्रम कंपोस्टर लगाए गए। लोग गीले कूड़े को ड्रम में डालेंगे। इससे कूड़ा कंपोस्ट हो जाएगा और खाद बन जाएगा। इससे गार्डेनिंग के लिए इस्तेमाल हो सकेगा। साथ ही एक गड्ढा भी बनाया जाएगा, ताकि लोग उसमें गीला कूड़ा फेंक सके। गड्ढे से गीला कूड़ा निकालकर ड्रम में कर्मी डाल देंगे। राधा और श्याम पार्क में ड्रम कंपोस्टर लगाए गए।

सूखे कूड़े को रोजाना किया जाएगा सेल

घरों से निकलने वाले सूखे कूड़े को आसानी से निस्तारण किया जाएगा। घरों से एकत्र सूखे कचरे को समिति के जरिए कबाड़ी को बेचा जाएगा। इसके साथ ही एक मिनी एमआरएफ बनाया जाएगा, जिसमें सूखे कूड़े को स्टोर किया जाएगा। इसके लिए एक कबाड़ी से एग्रीमेंट होगा जो रोज सूखे कूड़े को ले जाएगा।

कूड़ा कंपोस्ट की बताई गई विधि

अभियान में लोगों को घरों पर पहुंचकर गीले कूड़े से कंपोस्ट बनाने की विधि बताई गई। बताया गया एक छोटे से बकेट से कैसे गीले कचरे को आसानी से कंपोस्ट के रूप में तब्दील कर सकते हैं। कुछ लोगों को नीला, हरा बकेट भी दिया गया। अफसरों का मानना है कि इससे घरों पर ही कूड़े का आसानी से मैनेजमेंट हो जाएगा।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत वार्डों को स्वच्छ बनाने के लिए बेतियाहाता का चयन किया गया है। शनिवार को कूड़े को कंपोस्ट के रूप में तब्दील करने के लिए अभियान चलाया गया। पार्कों में ड्रम कंपोस्टर लगवाए गए। वार्ड के सभी लोगों को घर पर गीले कूड़ों को कंपोस्ट करने के लिए जागरुक किया गया।

- डॉ। मणिभूषण तिवारी, नोडल अधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन

पार्षद विश्वजीत बिफरे, बोले- वार्ड की सफाई भी तो कराओ

पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी ने कहा कि स्वच्छता अभियान चल रहा है लेकिन वार्ड की सफाई व्यवस्था ध्वस्त है। वार्ड के सभी लोग परेशान हैं। सफाई निरीक्षक को वार्ड की सफाई से कोई मतलब नहीं है। सुपरवाइजर यहां कभी नजर नहीं आते हैं। इसकी वजह से कर्मी लापरवाह हैं। इससे वार्ड में कूड़ा कचरा फैला हुआ है। वार्ड को आत्मनिर्भर बनाने की पहल का स्वागत है लेकिन इसमें लापरवाही न की जाए। क्योकि अभियान तो नगर निगम की ओर से चला दिया जाता है बाद उसे उसे छोड़ देने से व्यवस्था और बिगड़ जाती है। उन्होंने पार्क में कूड़ा कम्पोस्ट लगाने को भी गलत बताया।