गोरखपुर (ब्यूरो)।घटना बड़हलगंज कोतवाली इलाके के बल्थर गांव की है। पुलिस को शव के बगल में मृतक का मोबाइल और अन्य सामान भी मिला। मृतक ने मरने के पहले उल्टी भी की थी। परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दे दी है। हालांकि, इंस्पेक्टर बड़हलगंज जेएन शुक्ला का कहना है कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

सिंचाई करने गए थे हुनमान

दरअसल हनुमान तिवारी का मकान बड़हलगंज कोतवाली इलाके के सीधेगौर में है। मकान में ताला लगा रहता है। जबकि, उनका परिवार देवरिया के रुद्रपुर इलाके के जंगल ठुकरई में रहता है। वह भी परिवार के साथ ही रहते थे। मृतक के चचेरे भाई संतोष तिवारी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है, उनके भाई हनुमान तिवारी रविवार को जंगल ठकुरई से 12 बजे खेत की सिंचाई करने के लिए सिधेगौर के बल्थर गांव स्थित खेत में जाने के लिए निकले थे।

स्विच ऑफ मिल रहा था मोबाइल

शाम के समय हनुमान तिवारी के मोबाइल पर उनकी पत्नी मीरा देवी ने कई बार फोन किया, लेकिन उठा नहीं। कुछ देर बाद ही मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। उधर, दोपहर बाद जंगल ठकुरई के ग्रामीण किसी काम से खेत की तरफ गए थे। उनकी नजर खेत में पड़े शव पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दिए। संतोष और मृतक की पत्नी ने पुलिस से हत्या की आशंका जताई है। मृतक के दो बेटे हैं जो बाहर रहकर काम करते हैं।