गोरखपुर (ब्यूरो)। आलम यह है कि मॉल में आए डिफरेंट टाइप के स्वीट्स को लेकर लोगों में बेहद डिमांड है। बल्क में स्वीट्स की बुकिंग में लोग दिलचस्पी दिखा रहे है। दरअसल, दिवाली की तरह रंगोत्सव में एक दूसरे को स्वीट्स गिफ्ट करने का ट्रेंड तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। इस ट्रेंड को फॉलो करने की हेल्प के लिए बाजार भी तैयार है। रंगों के गिफ्ट पैक के साथ ही गुजिया और नमकीन भी गिफ्ट पैक में बिक रहे हैं। कई कंपनियों ने तो ऐसे गिफ्ट पैक भी बाजार में उतारे हैं, जिनमें मिठाई व नमकीन के साथ रंग गुलाल भी हैं।

एडवांस बुकिंग की भरमार

होली पर अपने रिलेटिव्स और क्लोज फ्रेंड्स को मिठाई देने का ट्रेडिशन काफी टाइम से चला आ रहा है। लेकिन जिस तेजी के साथ मॉल में स्वीट्स के एडवांस बुकिंग पर ऑफर की भरमार है। बल्क बुकिंग करने वालों को काफी फायदा भी मिल रहा है। बेतियाहाता के रहने वाले राहुल चोखानी बताते हैैं कि रंगोत्सव के मौके पर अपने इंप्लाइज के लिए उन्होंने अभी से स्वीट्स की बुकिंग कर दी है। इसके लिए उन्हें ऑफर का लाभ भी मिला है। वहीं शशीकांत त्रिपाठी बताते हैैं कि उनकी बिल्डिंग मैटेरियल की शॉप है। लेकिन हर साल वह मॉल से ही स्वीट्स की बल्क खरीदारी करते हैैं और अपने इंप्लाईज को बांटते हैैं। साथ ही कस्टमर का भी मूंह मीठा कराते हैैं।

बल्क में कराएंगे बुकिंग

वहीं शिवपुर सहबाजगंज के रहने वाले शुभम बताते हैैं कि अपने फ्रेंड्स को वह होली पर्व के मौके पर उनका मूंह मीठा कराते हैैं। घर में आने वाले और आफिस में साथ काम करने वालों को वह स्वीट्स गिफ्ट जरुर करते हैैं। वे बताते हैैं किघर की बनी गुजिया और नमकीन खाने के साथ-साथ गिफ्ट देन के लिए वह मॉल से बल्क में स्वीट्स की बुकिंग करने वाले हैं। आधुनिकता की दौड़ में गिफ्ट पैक की बढ़ी डिमांड को देखते हुए मिठाई दुकानदारों ने भी गिफ्ट पैक तैयार करकेऑर्डर लेना स्टार्ट कर दिए हैं। मिठाई दुकानदार जो गिफ्ट बना रहे हैं उनमें मेवा, गुजिया, कोल्ड ड्रिंक, फ्रूट्स जूस आदि के पैकेट भी हैं। इस बार बाजार में 500 से लेकर तीन हजार रुपए प्रति होली गिफ्ट पैक उपलब्ध हैं। इसमें तरह तरह के रंग, गुलाल, स्प्रे के पैकेट भी हैं।

रेडीमेड गिफ्ट पैक में बच्चों की पसंद का ख्याल

दुकानदार जो गिफ्ट पैक तैयार कर रहे हैं उनमें ब्रांडेड कंपनियों जैसे हल्दीराम और बीकानेरवाला की मिठाई व नमकीन के साथ हैं। बच्चों की पसंद का पूरा ख्याल रख कर चाकलेट, कोल्ड ड्रिंक के साथ रंग और पिचकारी भी रख रहे हैं। बच्चों के लिए हर्बल रंगों के साथ मास्क भी पैक में है।

गिफ्ट पैक में है ड्राई फ्रूट्स भी

मिठाई व्यापारी बताते हैं कि ब्रांडेड कंपनी की पैक मिठाई और नमकीन वाले गिफ्ट पैक की डिमांड बहुत है। खूबसूरत पैकिंग में पांच, सात सौ तक में बेचा जा रहा है। इससे कम कीमत वाले गिफ्ट पैक में ड्राई फ्रूट नहीं हैं। अभी से ही गिफ्ट हैंपर्स के ऑर्डर मिलने शुरू हो गए हैं। लोग अपने ऑफिस और वर्क प्लेस में साथ काम कर रहे को-इम्प्लॉइज और फ्रेंड्स को देने के लिए यह गिफ्ट हैंपर का ऑर्डर दे रहे हैं।

इनके आ रहे बल्क ऑर्डर

- रसगुल्ला

- सोनपापड़ी

- लालमोहन

- मिक्स स्वीट

- कलाकंद

- बर्फी

- रसमलाई

- पेड़ा