गोरखपुर (ब्यूरो)। गोरखपुर में एक्टिव ये गैंग के सदस्य किसी भी शहर में जाकर वहां के मेन भीड़-भाड़ वाले इलाके को चिन्हित करते है। इसके बाद बच्चों के हाथ में झोला पकड़ाकर उन्हें भीड़-भाड़ वाली जगह पर उतार देते है। दूर से गैंग के मुखिया दूर से बच्चों को वॉच करते हैं। ट्रेंड बच्चे इतने शातिर होते हैं कि पलक झपकते ही किसी का भी मंहगा मोबाइल उड़ा देते हैं। वहीं अगर कहीं मोबाइल चोरी करते समय बच्चा पकड़ा जाता है तो गैंग के सरगना उसे छोड़कर निकल जाते हैं। इसके बाद बच्चों को छुड़ाने का काम उनके घर वाले करते हैं।

6 दिन से गोरखपुर था ठिकाना

गोरखपुर के हुमायूंपुर स्थित डोमबस्ती में झारखंड का गैंग किराए के घर में रह रहा था। इस गैंग ने यहां पर एक ऑटो भी बुक कराया था। उसी ऑटो से गैंग बच्चों के साथ भीड़-भाड़ वाले इलाके में जा रहे थे। वहां पर बच्चों को आगे कर उनसे चोरियां करवाते रहे। अभी इस गैंग ने गोरखपुर में 6 दिन बिताए थे। तभी मुखबिर की सूचना पर गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इनके पास से चार बच्चों समेत 12 मंहगे मोबाइल, स्मैक और ब्लेड पकड़ाया है।

पकड़े गए गैंग के आठ सदस्य

कैंट पुलिस ने इस इंटरस्टेट गैंग के चार बाल अपचारी समेत 11 अभियुक्तों को 12 चोरी के मोबाइल, 72 ग्राम नाजायज स्मैक और ब्लेड के साथ अरेस्ट किया है। अरेस्ट करने वाली टीम में कैंट प्रभारी शशि भूषण राय ने एसआई अरुण कुमार सिंह, विजय कुमार गौड़, हेड कॉन्स्टेबल धीरज सिंह, जितेन्द्र सिंह, विजेन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल अभिषेक सिंह, जोगेन्द्र प्रसाद और अनिरुद्ध यादव शामिल हैं। सोमवार को एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस घटना के बारे में बताया और गैंग को अरेस्ट करने वाली पुलिस टीम को 21 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की।

पकड़े गए अभियुक्त

1- शेखर कुमार मेहतो थाना तालझारी जनपद साहबगंज झारखण्ड

2- मिथुन मेहतो तालझारी जनपद साहबगंज झारखंड

3- विक्रम चौहान दुर्गाकुंड थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी

4- गोपाल कुमार मेहतो तालझारी जिला साहबगंज झारखंड

5- मन्तोष सिंह बाबूपुर थाना तीन पहाड़ जिला साहबगंज झारखंड

6- धर्म कुमार चान्दपुरा थाना फत्तेहपुर जिला वैशाली बिहार

7- राहुल कुमार महतो बाबूपुर थाना तीन पहाड़ जिला साहबगंज झारखंड

8- मनीष कुमार कसौधन पठान टोला थाना दक्षिण दरवाजा पुरानी बस्ती

कैंट पुलिस ने बच्चों से चोरी कराने वाला इंटरस्टेट गैंग पकड़ा है। ये आस-पास के गांव से छोटे बच्चों को ट्रेंड कर अपनी टीम शामिल करते हैं। उनसे मोबाइल चोरी और जहरखुरानी जैसी घटनाएं कराते हैं। चोरी के मोबाइल को ये जामताड़ा में बेचते हैं। चोरी के मोबाइल से जमाताड़ा में बैठे जालसाज पूरे देश में फ्रॉड करते हैं।

कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी