गोरखपुर (ब्यूरो)।यहां अपराधियों ने हत्या, लूट की घटनाओं के साथ ही पुलिस पर भी अवैध असलहे से फायरिंग की। पुलिस ने अपराधियों को पकड़ा भी, लेकिन पुलिस की फाइल में अवैध असलहा सप्लाई करने वाला डेड मिला।

अपराधी ने पुलिस पर झोंका फायर

राजघाट थाना इलाके में 17 दिसंबर को पुलिस और एक अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई। कई मुकदमों में वांछित अपराधी ने पुलिस पर भी गोलियां चला दी। जवाबी कार्रवाई में दस हजार के इनामी अपराधी राज निषाद के पैर में गोली लगी। पुलिस को उसके पास से जो असलहा मिला, वो बेहद शानदार था। अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि नशा करने के दौरान एक अननोन व्यक्ति ने उसे असलहा बेचा था।

असलहा पकड़े जाने के बाद पुलिस का जवाब

- अभियुक्त ने जिस व्यक्ति से असहले लिए जाने की बात कही थी, जांच में वो मृत पाया गया।

- अभियुक्त ने बताया कि राह चलते किसी अननोन व्यक्ति ने उसे असलहा बेचा था।

- अभियुक्त द्वारा बताए गए व्यक्ति के घर दबिश देने का प्रयास किया गया, लेकिन वहां उस नाम का ऐसा कोई व्यक्ति नहीं मिला।

तीन माह में पकड़े गए अवैध असलहे

- राजघाट थाने की पुलिस से 17 दिसंबर को एक अपराधी से मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में दस हजार के इनामी अपराधी राज निषाद के पैर में गोली लगी। राज के पास से पुलिस को अवैध देशी तमंचा कारतूस के साथ मिला।

- तिवारीपुर थाने की पुलिस ने 20 सितंबर को अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर जफर खान को अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ अरेस्ट किया।

- शाहपुर थाने की पुलिस ने 9 अक्टूबर को विसर्जन के दौरान गोली मारकर हत्या कर देने वाले तीन आरोपी पंकज, शिव निषाद, शिवेष दत्त त्रिपाठी को अरेस्ट किया।

- शाहपुर पुलिस ने 9 अक्टूबर को 32 बोर के 5 जिंदा कारतूस के साथ अखिलेश निषाद को अरेस्ट किया।

- रामगढ़ताल थाने की पुलिस ने 9 अक्टूबर को शातिर अपराधी जितेंद्र निषाद को एक देशी तमंचा और कारतूस के साथ अरेस्ट किया।

-शाहपुर पुलिस ने 11 अक्टूबर को चोरी करने वाले गैंग के दो बदमाश गोलू कुमार, राज बाल बेगी को अवैध शस्त्र के साथ अरेस्ट किया।

- खोराबार थाने की पुलिस ने 11 अक्टूबर को लूट के आरोपी राजेश निषाद को देशी तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ अरेस्ट किया।

- कैंट थाने की पुलिस ने 19 अक्टूबर को गैंगेस्टर मुकदमें के वांछित अभियुक्त अभिषेक सिंह को अवैध देशी तमंचा और एक 12 बोर का जिंदा कारतूस के साथ अरेस्ट किया।

- बेलघाट थाने की पुलिस ने 1 अक्टूबर को लूट की घटना में शामिल दो लुटेरे योगेन्द्र चौहान उर्फ योगी और धीरज को 60 हजार रुपए, मोटर साइकिल, अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ अरेस्ट किया।

- शाहपुर थाने की पुलिस ने 3 नवंबर को बंधन बैक में अवैध शस्त्र दिखाकर लूट का प्रयास करने वाले जलालुद्दीन खान को 32 बोर के रिवाल्वर और चाकू के साथ अरेस्ट किया।

- खोराबार थाने की पुलिस ने 4 नवंबर को गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्त अजय निषाद उर्फ गोलू को 315 बोर के अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ अरेस्ट किया।

- शाहपुर पुलिस ने 12 नवंबर को दो शातिर लुटेरे जावेद उर्फ छोटू अंसारी, रवि उर्फ योगेश नंदलाल को देशी तमंचा और कारतूस के साथ अरेस्ट किया।

- खजनी थाने की पुलिस ने 12 नवंबर को हत्या के प्रयास के आरोपी को 12 बोर के अवैध तमंचा और एक कारतूस के साथ अरेस्ट किया।

- सिकरीगंज थाने की पुलिस ने 19 नवंबर को एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने वाली गैंग का शातिर अभियुक्त अजय कुमार दूबे उर्फ छोटू उर्फ बिहारी दूबे को 4 एटीएम, 2 मोबाईल, एक देशी तमंचा और 1 कारतूस के साथ अरेस्ट किया।

नए साल से 2.0 ऑपरेशन तमंचा अभियान

एडीजी अखिल कुमार ने बताया कि ऑपरेशन तमंचा अभियान चलाने का उद्देश्य था कि अवैध असलहे की फैक्ट्री जहां तमंचे बनते हैं। वहां तक पहुंचा जाए और उसे जड़ से नष्ट किया जाए। अभी तक ऐसी सफलता नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि नए साल 2023 से 2.0 ऑपरेशन तमंचा अभियान नए जोश के साथ इसे चलाया जाएगा। अभी तक जो भी कमियां अभियान के दौरान मिली हैं, उसे दूर कर अभियान सफल बनाया जाएगा।