गोरखपुर (ब्यूरो).डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ। धर्मेंद्र सिंह एवं महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता संग नगर निगम भवन स्थित आईटीएमएस सिस्टम का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्हें बताया गया कि सिटी के करीब 30 चौराहे कैमरों की जद में हैं। यह सिस्टम सेल्फ संचालित होता है। चौराहों पर पुलिसकर्मी नहीं भी होंगे तो भी रेड लाइट करने और हेलमेट जैसे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर आईटीएमएस के कैमरे आसानी से पकड़ लेंगे।

फुटेज सर्वर में सुरक्षित

वहीं आईटीएमएस के प्रभारी ने डिप्टी सीएम को आईटीएमएस कार्यालय के संचालन की जानकारी दी। बताया कि सभी ट्रैफिक उल्लंघन के फुटेज सर्वर में सुरक्षित रखा जाता है। इसकी मदद से एम्बुलेंस की सेवाओं के रिस्पांस में काफी सुधार हुआ है। चौराहों पर लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लगातार अनाउंसमेंट करके ट्रैफिक संबंधी जानकारियां दी जाती हैं। अगर कोई गाड़ी चौराहे पर खड़ी है और यातायात में बाधक बन रही है तो पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए अनाउंसमेंट करके उसे हटने के लिए कहा जाता है। चौराहों पर होने वाले हादसों एवं आपराधिक वारदातों पर भी निगरानी रखने में मदद मिलती है।

पीएम सिस्टम से बोले डिप्टी सीएम

सीएम योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में काम कर रही सरकार में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोल रहा हूं बहुत ही कम समय, मात्र साढ़े पांच छह साल के अंतराल में गोरखपुर ने विकास के नए आयाम तय किए हैं। ऐसे अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट करता हूं।