गोरखपुर (ब्यूरो)। ये बसें रात तक गोरखपुर के महेसरा इलेक्ट्रिक डिपो में शामिल हो जाएंगी। इससे प्रतिदिन सफर करने वाले पैसेंजर्स को काफी सहुलियत मिलेगी। आरएम लव कुमार सिंह ने बताया कि श्रीराम नगरी अयोध्या में गोरखपुर की 20 इलेक्ट्रिक बसें 18 जनवरी को भेजी गई थी। मात्र पांच ई-बसों का सिटी के रूटों पर चलाई जा रही थी। इसके चलते पैसेंजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब पैसेंजर्स को परेशान नहीं होना पड़ेगा। क्योंकि अयोध्या गई सभी इलेक्ट्रिक बसें रविवार को रात तक महेसरा इलेक्ट्रिक डिपो के बेड़े में शामिल हो जाएंगी। बताया जा रहा है कि सोमवार से सिटी के सभी रूटों पर 25 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।

आज आएंगे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल सोमवार को गोरखपुर पहुंचेंगे। विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद वे अगले दिन यानी मंगलवार को वापस लौट जाएंगे। शिव प्रताप शुक्ल 11 मार्च को लखनऊ से सुबह 11 बजे सड़क मार्ग से चलकर शाम चार बजे अपने बेतियाहाता आवास पर पहुंचेंगे। रामगढ़ताल क्षेत्र के बुद्ध विहार कॉलोनी स्थित मैरेज हॉल में भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश सिंह के यहां आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में रात्रि साढ़े आठ बजे पहुंचकर हिस्सा लेंगे। मंगलवार दोपहर 12 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।