गोरखपुर (ब्यूरो)। गाइडलाइन में बताया गया है कि साइबर फ्रॉड होने पर पीडि़त हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं। साथ ही वेबसाइट पर भी इसकी शिकायत कर सकते है। इसके अलावा नजदीकी साइबर थाना में भी इसकी शिकायत दर्ज करा सकते है।

साइबर क्राइम से बचाव व सावधानियां

-टेलीग्राम, वाट्सएप, इंस्ट्राग्राम के माध्यम से टास्क पूरा कर पैसे कमाने जैसे लुभावने अफवाहों से बचें। टास्क पूरा करने में नाम पर पैसे जमा न करें

-क्रिप्टो करेंसी, बिट्क्वाईन में पैसे इनवेस्ट कर तीन गुना या उससे अधिक लाभ कमाने जैसे लुभावने जाल में न फंसें।

-फोन पर पुलिस अधिकारी बनकर पुत्र-पुत्री को किसी मुकदमें में फंसाने का डर दिखाकर, रुपये ब्लैकमेल करने वाले जालसाजों से बचे।

-पार्ट टाइम जॉब के नाम पर किसी से भी ओटीपी शेयर न करें।

-बैंक खाता खोलकर किसी अनजान को मोबाइल नंबर व खाता संचालित करने के लिए भी न दें।

-लोन एप को डाउनलोड करने में सावधानी बरतें। हमेशा आरबीआई की बेबसाइट से उनकी सत्यता की जांच कर ही लोन लें।

-फर्जी बैंक खाते में क्रेडिट का मैसेज भेजकर रुपये जमा कराने वाले जालसाजों से सावधान रहें। बिना सत्यापन के किसी को भी रुपए न भेजें।

यहां करें शिकायत

साइबर फ्रॉड का शिकार होने पर तत्काल इसकी शिकायत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930, या वेबसाइट पर शिकायत कर सकते है। इसके अलावा नजदीकी पुलिस स्टेशन में भी शिकायत कर सकते है।