गोरखपुर (ब्यूरो)। जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से जारी मेल, फीमेल, थर्ड जेंडर और 18-19 वर्ष के नए वोटर्स का अलग-अलग डाटा भी तैयार किया गया है। चार महीने चले मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सबसे ज्यादा आवेदन ऑनलाइन आए। फार्म-6, फार्म-7 व फार्म-8 के आवेदन के लिए जहां कुल 2,25,346 आवेदन प्राप्त हुए। वहीं 159,775 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए, जबकि 65,571 आवेदन ऑफलाइन प्राप्त हुए। इनमें 2,16,140 फार्म एक्सेप्ट किए गए। जबकि शेष फार्म अपूर्ण होने के कारण रिजेक्ट कर दिए गए। सबसे ज्यादा यानी पहले स्थान पर रहा गोरखपुर अर्बन विधानसभा क्षेत्र। वहीं, दूसरे नंबर कैंपियरगंज और तीसरे स्थान पर चिल्लुपार विधानसभा क्षेत्र के लोगों के आवेदन को स्वीकार किया गया।

28 से शुरू हो जाएगी लोकसभा चुनाव की तैयारी

बता दें, लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए 28 जनवरी से डीएम व एसएसपी के साथ राज्य निर्वाचन आयुक्त की बैठक के साथ-साथ ट्रेनिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। यह ट्रेनिंग लखनऊ से लेकर गोरखपुर तक होगी। इसके लिए राज्य चुनाव आयुक्त की तरफ से लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। साथ ही किस बूथ पर कितनी ईवीएम, वीवीपैट और सेंसटिव बूथों पर क्या तैयारी की गई है। यह सारी जानकारी लेने के बाद आगे की रणनीति तैयार होगी। इसके साथ 28 से 31 जनवरी के बीच जिले के सभी माननीयों के साथ भी बैठक की जाएगी।

27 अक्टूबर से शुरु था मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम

बता दें, मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत कुल 1,29,925 फार्म सबमिट हुए। इनमें 92,354 ऑनलाइन और 37,571 ऑफलाइन फार्म सब्मिट हुए। सहायक निर्वाचन अधिकारी जेेएन मौर्या ने बताया, सब्मिट फार्म में 1,25,514 फार्म को इनरोल किया गया है। इनमें भी करीब 70 हजार शिफ्टेड होंगे।

विधानसभा - टोटल फाम्र्स सब्मिटेड - ऑफलाइन - ऑनलाइन फार्म

कैंपियरगंज - 18,467 - 1183 - 17,284

पिपराइच - 13,066 - 1108 - 11,958

गोरखपुर अर्बन - 19,646 - 2669 - 16,977

गोरखपुर रुरल - 12,861 - 2173 - 10,688

सहजनवां - 14,673 - 911 - 5162

खजनी - 13,697 - 6011 - 7686

चौरीचौरा - 11,152 - 2307 - 8845

बांसगांव - 11,358 - 6055 - 5303

चिल्लुपार - 15,005 - 6554 - 8451

कुल - 1,29,925 - 37,571 - 92,354

मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम समाप्त हो चुका है। जो नए आवेदन आए हैैं और उन्हें सब्मिट कर लिया गया है, वह सभी वोटर्स वैध होंगे। 23 जनवरी को मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। 28 जनवरी से राज्य चुनाव आयुक्त की तरफ से मीटिंग बुलाई गई है। तैयारियों का जायजा लेने के साथ-साथ स्थानीय माननीयों के साथ बैठक की जाएगी।

कृष्णा करुणेश, जिला निर्वाचन अधिकारी