गोरखपुर (ब्यूरो)।गोरखपुर में मस्टर्ड ऑयल पहले फुटकर में 165 रुपए प्रति लीटर बिक रहा था, लेकिन अब 150 रुपए प्रति लीटर किराना व्यापारी बेच रहे हैं। साथ ही पाम ऑयल थोक में 103 रुपए घटकर 97 रुपए प्रति लीटर हो गया है। देखा जाए तो नवंबर 2022 में थोक महंगाई दर 5.85 परसेंट थी। दिसंबर 2021 में खाद्य महंगाई दर 14.27 परसेंट थी। इससे पहले फरवरी 2021 में थोक महंगाई दर 4.83 परसेंट रही थी। आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में मुख्य रूप से ईंधन व खाद्य वस्तुओं की थोक कीमतों में गिरावट की वजह से थोक महंगाई में नरमी आई है।

थोक में भी गिरे दाम

मस्टर्ड ऑयल थोक मार्केट में पहले 155 रुपए प्रति लीटर बिक रहा था, लेकिन दाम गिरने से 147 रुपए लीटर फुटकर व्यापारी साहबगंज मंडी से खरीद रहे है।

थोक में पाम ऑयल में 6 रुपए कम

साहबगंज थोक व्यापारी के अनुसार पाम ऑयल में भी रेट 6 रुपए प्रति लीटर कम हुए हैं। पहले 103 रुपए प्रति लीटर पाम ऑयल थोक व्यापरी फुटकर को दे रहे थे, लेकिन दाम घटने से मात्र 97 रुपए प्रति लीटर दे रहे हैं।

नई फसल आने से घटा रेट

थोक व्यापारियों की मानें तो सरसों की नई फसल आने वाली है, जिससे किसान के खेतों में सरसों की पैदावार अधिक होने से तेल के दाम कम हुए हैं। किसान अपना सरसों खुल पेराई कराकर यूज कर रहे हैं। इसी कारण रेट गिरे हैं।

गिरावट के बाद रेट (रुपए प्रति लीटर में)

प्रोडक्ट थोक फुटकर

सरसों तेल 145-147 150

पाम ऑयल 95-97 100