गोरखपुर (ब्यूरो)।इस पर करीब 170.57 लाख खर्च होने का अनुमान है। हेल्थ एटीम के लगने पर एक ही जगह कई प्रकार की जांचें हो सकेंगी। नगर निगम का मानना है कि गोरखपुराइट्स को घर के नजदीक ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने से वह भागदौड़ से बचेंगे। साथ ही पैसे की बचत भी होगी। नगर निगम इसके लिए डाक्टरों से करार भी करेगा। वीडियो कॉल पर डॉक्टर भी उपलब्ध हो सकेंगे।

यहां लगेंगे हेल्थ एटीएम

लालडिग्गी

पासपोर्ट ऑफिस

तारामंडल नौका विहार

नगर निगम कैंपस

गोरखनाथ मंदिर के पास

इंजीनियरिंग कॉलेज के पास

पिपराइच रोड

ये हो सकेंगी जांचें

हेल्थ एटीएम के जरिये शरीर की स्क्रीनिंग होगी। इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, बॉडीफैट, मसल मास आदि की जांचें करा सकेंगे। इसमें पैथोलाजी टेस्ट भी हो सकेंगे। जिसमें ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन आदि की जांच हो सकेगी। इसके साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये डॉक्टर से परामर्श भी लिया जा सकता है। भविष्य में डेंगू मलेरिया, चिकनगुनिया, यूरिन टेस्ट, गर्भावस्था जांच, टाइफाइड, एचआईवी, ईजीसी, टीएलसी, डीएलसी की जांच शुरू करने की भी तैयारी है।

सरकारी अस्पताल से भी कम होगा शुल्क

नगर निगम की ओर से लगने वाले एटीएम हेल्थ में शुल्क सरकार अस्पतालों से भी कम होगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें। इसमें फॉर्मासिस्ट और डॉक्टर के लिए स्वास्थ्य विभाग से सहयोग लिया जाएगा। एटीएम हेल्थ को एक संस्था को दिया जाएगा जो इसकी देखरेख करेगी और निगम को एक निश्चित आय भी देगी।

हेल्थ एटीएम के लिए डीपीआर तैयार कर शासन में भेजा गया है। मंजूरी मिलने के बाद तेजी से कार्य कराया जाएगा। नगर निगम स्मार्ट सिटी बनाने के साथ लोगों की सेहत का भी ख्याल रखेगा।

अविनाश सिंह, नगर आयुक्त