गोरखपुर (ब्यूरो)। इसके लिए गोरखपुर जेल प्रशासन को एक हेल्थ एटीएम मिला है, जिससे यहां समय-समय पर महिला और पुरुष बंदियों का हेल्थ चेकअप किया जा सकेगा।

गोरखपुर जिला जेल में बंदियों के हेल्थ जांच के लिए एटीएम मशीन (आटोमेटेड टेलर मशीन) से 80 तरह की जांच हो सकेगी। साथ ही यह मशीन बीमारियों की पहचान भी करेगा। उन्हें चंद मिनटों में जांच रिपोर्ट भी मिल जाएगी, ताकि उनका जल्द से जल्द इलाज हो सके। पहले मरीजों की जांच के लिए जिला अस्पताल और बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाना पड़ता था। अब इस मशीन से अधिकरत जांच जेल के अंदर ही हो जाएगी।

जेल अधीक्षक दिलीप पांडेय ने बताया कि बैंक एटीएम की तरह हेल्थ एटीएम स्वास्थ्य सेवाओं को हर बंदी तक पहुंचाने का काम करेगी। इससे बंदियों की अलग-अलग बीमारियों से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी। मशीन में नाम और उम्र का ब्यौरा डालने पर एक रिर्पोट निकलेगी, जिसमें जांच और दवाओं की पूरी जानकारी लिखी होगी।

जेल अधीक्षक ने बताया कि हेल्थ एटीएम सें ब्लड प्रेशर, हार्ट चेकअप, गूल्कोज, हीमोग्लोबिन, एचआईवी, ब्लड जांच प्रेग्नेसी टेस्ट, डेंगू, मलेरिया जैसें जांचों की सटिक और त्वरित जांच होगी। इसके साथ ही उन्हें टेलीमेडिसिन की सुविधा भी मिलेगी। जरूरत पडऩे पर ऑनलाइन तरीके से भी मरीजों की विशेषज्ञों से बात कराई जाएगी। यह मशीन जिला कारागार मुख्यालय के आदेश पर उप महाप्रबंधक टेलीकम्युनिकेशंस कंसलेंट्स इंडिया लिमिटेड द्वारा उपलब्ध कराई गई है। बंदियों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज ले जाने में सुरक्षा व समय की सबसे ज्यादा परेशानी आती है। इस व्यवस्था के बाद निश्चित रूप से जेल प्रशासन को राहत मिलेगी।

हेल्थ एटीएम मशीन से होंगी ये जांचें

ईसीजी, बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन, टीएसी,डीएसी, लाइफस्टाइल पैरामीटर्स, फैट कम्पोजीशन, मसल्स कम्पोजीशन, बीएमआई, बीएमआर आदि जांच हो सकेगी।