गोरखपुर (ब्यूरो)।यहां पब्लिक का कहना है कि ताल के किनारे प्रकृति के बीच महंगी कीमत चुका कर हम लोगों ने घर बनवाया। लेकिन हालत ये है कि घर के दरवाजे से बाहर निकलने से डर लगता है।

स्टंटबाजी में घायल हो गई मां

रामगढ़ताल एरिया के विवेकपुरम निवासी अमित जायसवाल ने बताया कि आए दिन जेमिनी अपार्टमेंट से लगाकर वॉटर स्पोट्र्स तक बाइकर जुटते हैं। वे तेज स्पीड में गाड़ी चलाकर स्टंट करते हैं। अमित ने बताया कि वो घर पर नहीं थे, इसी वक्त उनकी बुजुर्ग मां बाहर निकलीं। तभी तेज स्पीड में आई कार ने उन्हें ठोकर मार दी। उन्हें कई जगह गंभीर चोटें लगी हैं।

रील बनाने के लिए रामगढ़ताल सबसे अच्छी जगह

रामगढ़ताल एरिया रील बनाने के लिए सबसे अच्छी जगह माना जाता है। यहां के लोगों का कहना है कि खास तौर से छुट्टियों के समय बाइकर्स की खूब भीड़ एकत्रित होती है। स्टंटबाज कार और बाइक से तरह-तरह के स्टंट दिखाते हैं। पुलिस भी आती है लेकिन वे भाग जाते हैं। कुछ को पकड़कर पुलिस ने कार्रवाई भी की है। फिर भी स्टंटबाजों का खौफ बना हुआ है।

रात में खौफनाक स्टंट

कॉलोनीवासियों का कहना है कि रात में 12 बजे के करीब में भी बाइकर्स गैंग आती है। खूब तेज आवाज में बाहर बाइक की और चिल्लाने की आवाज आती है। यहां के लोगों का यह भी कहना है कि इनकी वजह से ही बच्चों को बाहर ही नहीं बालकनी में जाने से भी मना करते हैं।

स्टंटबाजों और रील बनाने वालों कार्रवाई

- 4 जनवरी को स्टंट करने वाले इल्ताफ को पुलिस ने अरेस्ट कर मुकदमा दर्ज किया।

- दिसंबर में हंटर गाड़ी से स्टंट करने वाले श्याम साहनी पर पुलिस ने कार्रवाई की।

-व्ही पार्क में अश्लील प्रैंक वीडियो बनाने वाले अमित यादव पर पुलिस ने कार्रवाई की।

विवेकपुरम कॉलोनी से निकलने में डर लगता है। सड़क पर कहीं भी स्पीड ब्रेकर नहीं है। दूसरी तरफ स्टंटबाजों का अलग खतरा। इसलिए बच्चों को भी घर के अंदर ही रखते हैं।

अमित जायसवाल, कॉलोनीवासी

जब भी बच्चे पढऩे या किसी काम से बाहर जाते हैं, तब बहुत डर लगता है। तेज स्पीड में गाड़ी की आवाज आई तुरंत बाहर निकलकर देखती हूं कहीं कोई बात तो नहीं हुई।

ज्योति गुप्ता, कॉलोनीवासी

वाटर स्पोट्र्स पार्क से लगाकर पूरी कॉलोनी में स्टंटबाजों का खतरा बना हुआ है। ऐसे में घर से बाहर निकलते समय सावधानी से निकलना पड़ता है। पुलिस को यहां पर पेट्रोलिंग बढ़ानी चाहिए।

सुनिता सिंह, कॉलोनीवासी

मेरी पत्नी को बाहर तेज स्पीड कार ने ठोकर मार दी। वो गंभीर रूप से घायल हो गईं। अब तो बाहर जाने में डर लगता है। घर के छोटे बच्चों को भी बाहर नहीं जाने दिया जाता है।

आरके जायसवाल, कॉलोनीवासी

घर के बाहर लड़के खूब तेज-तेज गाड़ी चलाते हैं। मुझे तो एक कार वाले ने ही ठोकर मार दी। ठोकर मारकर वो तेजी से निकल भी गया। आज तक उसका कोई पता नहीं चल पाया।

मालती देवी, कॉलोनीवासी

पुलिस पेट्रालिंग करती है। कई स्टंटबाजों पर कार्रवाई भी की गई है। रात में भी स्टंटबाजी की बात सामने आ रही है तब ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी