गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके लिए हर थाने में सूदखोर रजिस्टर तैयार किया जाएगा, जिसमें साहूकार की कुंडली रखी जाएगी। आईजी जे रविन्द्र गौड़ ने रेंज के चारों जिलों के एसपी को रजिस्टर तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं। रजिस्टर को तैयार करने की जिम्मेदारी हल्का दरोगा और बीपीओ (बीट पुलिस अधिकारी) की होगी।

नाम के साथ प्रक्रिया भी

सूदखोरों के आतंक को आईजी रेंज गंभीरता से लिया है। उन्होंने रेंज के चारों जनपदों के एसपी को पत्र जारी कर थानेदार साहूकारों का रजिस्टर तैयार करने का निर्देश दिया है। हल्का दरोगा व बीपीओ अपने-अपने क्षेत्र के सूद पर पैसा देने के धंधे में संलिप्त लोगों का नाम जुटाकर रजिस्टर में दर्ज करवाएंगे। उनको सूद कर धंधा चलाने वाले लोगों का नाम, मोबाइल नंबर, उनके सूद पर रुपया देने की प्रक्रिया का पूरा विवरण जुटा कर रजिस्टर में दर्ज कराना होगा।

फैला है सूदखोरी का मकडज़ाल

शहर से लेकर रूरल एरियाज तक सूद पर पैसा देने वालों ने अपना जाल बिछा रखा है। आए दिन इनकी वजह से पैसा लेने वाले परेशान होते हैं। नौबत जान-लेने और देने तक पहुंच जाती है। पिछले कुछ दिनों से ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें लोग सूद देने वाले साहूकारों की प्रताडऩा से परेशान होकर जान दे चुके हैं। यह साहूकारमदद का झांसा देकर और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए सूद पर रकम दे देते हैं, लेकिन समय पर पैसा वापस न मिलने पर वह उन्हें तरह-तरह से प्रताडि़त करते है।

हाल-फिलहाल की घटनाएं

-3 फरवरी को झंगहा क्षेत्र का रहने वाला टेंट हाउस संचालक मनीष मद्धेशिया ने सूदखोरों से परेशान होकर खुद के अपहरण की झूठी कहानी रच डाली।

- 5 फरवरी को सूदखोरों से तंग आकर हाल ही में गोला क्षेत्र के देवकली गांव में इन्द्र बहादुर मौर्य ने अपने दो बच्चों व पत्नी की हत्या के बाद खुदकुशी कर ली।

-13 नवंबर को शाहपुर में दो नाबालिग बेटियों के साथ पिता ने किया सुसाइड।

-13 नवंबर को ही गोरखनाथ एरिया में मां बेटे ने किया सुसाइड।

थानेवार सूदखोर रजिस्टर तैयार करने के लिए रेंज के सभी एसपी को निर्देश दिया गया है। हल्का दरोगा और बीपीओ के माध्यम से क्षेत्र में सक्रिय सूद के धंधे में सक्रिय लोगों को डिटेल जुटाकर रजिस्टर में अंकित किया जाएगा।

- जे रविन्द्र गौड़, आईजी गोरखपुर