गोरखपुर (ब्यूरो)। बदल गया ट्रेंड

बता दें, पहले जो यूथ हाथ पर वाइफ या फिर या फिर गर्ल फ्रेंड का टैटू बनवाते थे। वह अब राम नाम जप रहे हैं और भगवान राम, अयोध्या धाम, जय श्रीराम, राम-राम, सीताराम, यतो धर्मस्ततो जय और सियावर राम के नाम का टैटू बनवा रहे हैं।

महादेव की सेकेंड पोजिशन

टैटू प्रेमी कभी कपल, माइथोलॉजी, महादेव का टैटू पसंद करते थे। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम टॉप पर हैं। टैटू पार्लरों में भी नया ट्रेंड छा गया है। महादेव का टैटू जो हमेशा ट्रेंड में रहता था। वह अब दूसरे नंबर पर आ गया है। अब टैटू प्रेमी भगवान श्री राम का टैटू पसंद कर रहे हैं।

दो तरह के टैटू

गोरखनाथ फ्लाईओवर के पास स्थित परफ़ेक्ट टैटू आर्ट पार्लर आर्टिस्ट राजन शर्मा ने बताया, प्रभु श्रीराम के टैटू की अधिक डिमांड है। आकर्षक और भव्य होने की वजह से लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं। सिर पर मुकुट और चेहरे पर तेज़ लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। इस तरह के टैटू को बनाने में कऱीब तीन से चार घंटे का समय लग जा रहा है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद सभी लोगों में उत्साह बढ़ा है। राजन शर्मा ने बताया, टैटू दो तरह से बनते हैं। अस्थायी टैटू बनवाने में 20 मिनट लगते हैं और वह एक महीने तक ही रहता है। स्थायी टैटू बनाने में करीब एक घंटा लगता है और यह लंबे समय तक रहता है।

अयोध्या भी जाऊंगा

टैटू बनवाने आए सिद्धार्थ ने बताया, मैं रामभक्त हूं। सभी लोग अपने-अपने तरीके से भगवान के प्रति आस्था रखते हैं। इसलिए मैंने प्रभु श्रीराम का टैटू बनवाया है। मुझे अगर मौका मिलेगा तो मैं अयोध्या जरूर जाऊंगा।

इन बातों का रखें ध्यान

टैटू आर्टिस्ट आपके सामने ही निडिल पैकेट खोले।

इंक कप नया होना चाहिए।

पूरी प्रक्रिया के दौरान आर्टिस्ट ग्लब्स पहने रहे।

निडिल का दोबारा इस्तेमाल कई तरह की गंभीर बीमारियां दे सकती है।

ये है रेट

मंगलम टॉवर स्थित ऋ षभ टैटू स्टूडियो के संचालक ने बताया, श्रीराम का टैटू बनवाने लोग आ रहे हैं। ऋषभ ने बताया कि हमारे यहां 450 रु इंच ब्लैक एंड व्हाइट और 600 रु इंच कलरफुल टैटू बनाए जा रहे हैं।