गोरखपुर (ब्यूरो)।सूचना के बाद एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी फोर्स के साथ पहुंच गए। फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है।

एक बाइक पर पहुंचे थे 3 बदमाश

बेलवा खुर्द निवासी रामू गुप्ता यहीं पर जनसेवा केंद्र चलाते हैं। सोमवार शाम उनका बेटा अनंत गुप्ता बैठा हुआ था। शाम करीब 6.30 बजे एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश जनसेवा केंद्र पर पहुंचे। एक बदमाश बाइक पर बैठा रहा, जबकि दो बाइक से उतरकर अंदर पहुंच गए।

आधार कार्ड से पैसे निकालने की बात कर रहे थे बदमाश

एक बदमाश ने अनंत से आधार कार्ड से पैसा निकालने की बात कही। जबकि, दूसरा बदमाश स्कैन कर खाते में पैसा भेजकर नकद लेने की बात करने लगा। ऐसा करके दोनों ने अनंत को बातों में उलझा दिया। अभी वह कुछ समझ पाता कि उनमें से एक बदमाश ने चाकू दिखाकर कैश काउंटर मे रखा 32 हजार रुपए लूट लिया। यह सब देख पहले तो अनंत ने शोर मचाने की कोशिश की, लेकिन बदमाश उसे धमकी देते हुए सोनबरसा बाजार की तरफ फरार हो गए।

लड़के ने नोट कर लिया बाइक का नंबर

हालांकि, बदमाशों के भागते वक्त लड़के ने उनकी बाइक का नंबर नोट कर लिया। बदमाश यूपी-53-सीई-6873 नंबर की सीडी डिलक्स बाइक से सवार होकर आए थे। इसके बाद पीडि़त ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया, तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।