गोरखपुर (ब्यूरो)।स्कूलों में प्रेयर के दौरान बच्चों ने शपथ ली कि सोशल मीडिया का सही और सीमित यूज करेंगे। बच्चों ने जब उठाकर उठाकर शपथ ली तो स्कूल प्रांगण गूंज उठे।

सोशल मीडिया का खराब इफेक्ट बच्चों पर पड़ रहा है। हाल फिलहाल में कई ऐसे मामले आए, जिसमे बच्चे नासमझी में सोशल मीडिया के जाल में फंसकर परेशान हुए। इसे लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने सोशल मीडिया के साइड इफेक्ट अभियान चलाया। इस अभियान से अब सभी स्कूल भी जुड़ चुके हैं। शुक्रवार को पहले दिन कई स्कूलों में प्रेयर और क्लास के दौरान बच्चों को अवेयर किया गया। स्कूलों में बच्चों ने शपथ ली कि सोशल मीडिया का सही और सीमित यूज हम करेंगे। इस दौरान सभी टीचर्स उन्हें अच्छे टिप्स देते नजर आए। टीचर्स ने बताया कि सोशल मीडिया हमारे अच्छे भविष्य का एक माध्यम भर है। इसलिए हम इसके मिस्यूज से बचेंगे।

यहां किया गया अवेयर

आरपीएम एकेडमी ग्रीन सिटी, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज ग्रीन सिटी, स्प्रिंगर लोरेटो सिविल लाइंस, आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, लिटिल स्टार एकेडमी में शुक्रवार को प्रेयर और क्लास के दौरान बच्चों को सोशल मीडिया के प्रति अवेयर किया गया।

एसोसिएशन ने लिखा था लेटर

गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय शाही ने सोशल मीडिया के मसले पर सभी स्कूलों को लिखा था कि सभी स्कूली बच्चों को सोशल मीडिया के प्रति अवेयर करें, ताकि आने वाली चुनौतियों से निपटा जा सके।

इस तरह किया जाना है अवेयर

- सुबह प्रेयर के समय बच्चों से सोशल मीडिया के अच्छे और बुरे पहलुओं पर चर्चा करें।

- पेरेंट्स टीचर मीटिंग में सोशल मीडिया के प्रति सभी को अवेयर करें।

- बच्चों को ये बताएं कि इसका किस तरह यूज करें, जो उनके कॅरियर के लिए अच्छा हो।

- बच्चों को ये भी बताएं कि सोशल मीडिया का अधिक यूज हमें किन-किन बीमारियों के चपेट में ले रहा है।