गोरखपुर (ब्यूरो)।दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के सोशल मीडिया के साइड इफेक्ट केंपेन को सफल बनाने में अब सभी स्कूल भी लग गए हैं। इसके लिए स्कूल एसोसिएशन गोरखपुर ने भी सभी स्कूलों से अपील जारी की है। प्रेयर के समय ही बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रहने की शपथ भी दिलाई जाएगी।

बच्चों पर पड़ा है असर

स्कूलों ने भी इस बात को माना है कि ऑनलाइन पढ़ाई जरूरी थी, इसलिए कोरोना काल में इसका सहारा लिया गया, लेकिन इसका असर भी बच्चों पर पड़ा है। जो बच्चे पहले स्कूल में क्लास के दौरान टीचर्स से सवाल-जवाब करते थे। उनके लिए 45 मिनट का समय भी कम पड़ता था। वही बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई करने के बाद एक पीरियड में ही बोर हो जा रहे हैं। क्लास के दौरान बच्चों को दिमाग कहीं और रहता है। इससे टीचर्स को भी कोई भी चीज समझाने में प्रॉब्लम आती है।

सोशल मीडिया पर बच्चे अपना अधिक समय ना बिताएं। अभी उनको केवल अपनी पढ़ाई और फ्यूचर पर ही ध्यान देना चाहिए। बच्चों को इसके मिसयूज से बचने के लिए अवेयर किया जाएगा।

डॉ। सलील के श्रीवास्तव, डायरेक्टर, जेपी एजुकेशन

सोाशल मीडिया पर एक्टिव बच्चे अलग ही दुनिया में मस्त हो जा रहे हैं। वे दुनिया काल्पनिक होती है। इससे बच्चों को बचना होगा। स्कूल में हर टीचर बच्चों को अवेयर करेगा।

हेमंत मिश्रा, डायरेक्टर एबीसी पब्लिक स्कूल

सोशल मीडिया इंफार्मेशन का अच्छा जरिया हो सकता है। इसका यूज बच्चे केवल इसके लिए ही करें। अभी जो किताबें उन्हें मिली है अपना अधिक टाइम उसे पढऩे में खर्च करें। बच्चों को अवेयर किया जाएगा।

राजीव गुप्ता, डायरेक्टर, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज

छोटे बच्चे सोशल मीडिया की अफवाह में फंसकर परेशान होते हैं। ऐसे में सटिक जानकारी के लिए बच्चों को केवल स्कूल और पेरेंट्स की मदद लेनी चाहिए। स्कूल में डेली बच्चों को इसके लिए अवेयर किया जाएगा।

रीमा श्रीवास्तव, डायरेक्टर, स्प्रिंगर लोरेटो गल्र्स स्कूल