गोरखपुर (ब्यूरो)।जिन्हें फिर से एक्टिव मोड में लाया जा रहा है। सर्दी का सितम बढऩे के साथ ही स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई भी शुरू हो गई है। कोरोना काल के बाद एक बार फिर बुधवार को गोरखपुर के कई स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज चलीं।

नहीं बंद होगी पढ़ाई

गोरखपुर के अच्छे स्कूलों ने आपातकाल स्कूल बंद रहते हुए भी पढ़ाई जारी रखने की व्यवस्था बना ली है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि किसी भी हाल में हम पढ़ाई बंद नहीं करेंगे। किन्हीं कारणों से स्कूल बंद भी होते हैं तो टीचर्स ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखेंगे। ऑनलाइन क्लासेज लेने के लिए टीचर्स को भी ट्रेंड कर दिया गया है।

कई स्कूलों में चल रहा विंटर वैकेशन

अभी कई स्कूलों में विंटर वैकेशन भी चल रहा है। उन स्कूलों के प्रिंसिपल का कहना है कि अभी तो स्कूल बंद हैं। अगर इसके बाद भी किन्हीं कारणों से छुट्टियां बढ़ती हैं तो वे अपना ऑनलाइन क्लास चलाएंगे। इसके लिए पहले से ही बच्चों का वॉट्सएप ग्रुप बना लिया गया है। जिस दिन भी जरूरत होगी ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। अभी फिलहाल फिजिकल क्लासेज पर ही ध्यान है।

चल रहा 10 और 12 का प्रैक्टिकल एग्जाम

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) स्कूलों में 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम, इंटर्नल असेसमेंट, प्रोजेक्ट असेसमेंट चल रहे हैं। 14 फरवरी तक हर हाल में स्कूलों को प्रैक्टिकल एग्जाम खत्म कराकर उसके नंबर भी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने हैं।

बढ़ सकती है छुट्टी की डेट

स्कूलों का मानना है कि अभी 7 जनवरी तक स्कूल बंद करने आदेश आया है। ये डेट अभी और आगे बढ़ सकती है। साथ ही क्लास 8 तक के बच्चों की पढ़ाई इससे अधिक प्रभावित होगी, इसलिए ऑनलाइन क्लासेज के जरिए उनका कोर्स कंप्लीट करेंगे।

सीबीएसई स्कूल- 123

आईसीएससीई स्कूल- 23

यूपी बोर्ड स्कूल- 489

स्कूल बंद होने से अब बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। स्कूल में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पहले से ही तैयार है। सभी क्लासेज की ऑनलाइन पढ़ाई स्टार्ट कर दी गई है। जब तक स्कूल बंद रहेंगे, तब तक ऐसे पढ़ाई जारी रहेगी।

अजय शाही, डायरेक्टर, आरपीएम एकेडमी

स्कूल बंद होने से बच्चों के कोर्स समय से कंप्लीट कराने में परेशानी आती है। ऐसे में बच्चों का भी पढ़ाई का लय टूट जाता है। इसलिए ऑनलाइन क्लास स्टार्ट कर दी गई है। सभी बच्चे ऑनलाइन जुड़कर पढ़ाई कर रहे हैं।

राजीव गुप्ता, डायरेक्टर, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज

स्कूल में अभी विंटर वोकेशन चल रहा है। स्कूल बंद करने की डेट आगे और बढ़ती है। तब हम लोग भी ऑनलाइन क्लास चलाएंगे। ऑनलाइन क्लास चलाने के लिए प्लेटफॉर्म पहले से तैयार है।

राजकुमार श्रीवास्तव, प्रिंसिपल, रैंपस