गोरखपुर (ब्यूरो)।हंगामे की सूचना पर नेहरु अस्पताल के एसआईसी डॉ। राजेश कुमार राय मौके पर पहुंचकर पेशेंट्स और तीमारदारों को समझाते हुए ऑफलाइन दवा उपलब्ध करवाई। दवा मिलने के बाद मामला शांत हुआ।

11 बजे डाउन हुआ सर्वर

बताया जा रहा है कि सुबह से ही मरीज और तीमारदार फ्री दवा वितरण सेंटर पर लाइन लगाकर खड़े थे। इस बीच 11 बजे के आसपास सर्वर डाउन हो गया। सर्वर डाउन होने की वजह से पेशेंट्स को दी जाने वाली दवाओं का विवरण कंप्यूटर पर अपलोड नहीं हो पा रहा था। काफी प्रयास करने के बाद भी सर्वर ठीक नहीं हुआ, तो पेशेंट्स ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर एसआईसी मौके पर पहुंचे और कर्मियों से वार्ता की। कर्मियों ने बताया कि सर्वर ठीक होने में समय लगेगा। इस पर उन्होंने पेशेंट्स की सुविधा के लिए ऑफलाइन दवा वितरण शुरू कराया। बताया जा रहा है कि करीब 1,500 पेशेंट्स को प्रतिदिन फ्री दवा वितरण सेंटर से दवा दी जाती है। सर्वर डाउन होने की वजह से आए दिन भर्ती काउंटर, यूजर चार्जेज काउंटर एवं ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भी पेशेंट परेशान होते हैं। पिछले एक सप्ताह से यह समस्या बनी हुई है।

सर्वर डाउन होने के कारण पेशेंट्स को कुछ देर के लिए परेशान होना पड़ा था। पशेंट्स की सुविधाओं को देखते हुए ऑफलाइन दवाएं वितरण कराई गई।

डॉ। राजेश राय, एसआईसी, नेहरू चिकित्सालय बीआरडी