गोरखपुर (ब्यूरो)। हमारे पूर्वजों के कठोर तप से बागेश्वर सरकार ने जो सिद्धि दी है, उसका उद्देश्य केवल जनता की सेवा है। जो भी भक्त अपनी सभी समस्याओं का समाधान चाहता है उसे बागेश्वर धाम दरबार में आस्था रखनी चाहिए, क्योंकि ऐसी कोई गली जहां बजरंग बली की चली नहीं। यह बातें बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कही। वे गुरुवार को कस्बे के सरयू तट पर आयोजित दिव्य दरबार में लोगों को कथा का रसपान करा रहे थे। कहा कि मैं अन्य सभी धर्मों के किसी भी धर्म गुरू से मुकाबला करने के लिए तैयार हूं। उसे भागकर खड़ा होना पड़ेगा।

हृदय में बैठा लें मूरत

उन्होंने कहा कि अगर हम अपने हृदय को अयोध्या और उसमें भगवान राम की मूरत बैठा लें तो हर मनुष्य में राम राज्य आ जाएगा और इससे धीरे-धीरे समाज, राज्य और देश में भी राम राज्य आ जाएगा। इस मौके पर महंत राजूदास, श्रीशदास, सांसद कमलेश पासवान, विधायक राजेश त्रिपाठी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश उमर, ब्लॉक प्रमुख रामआशीष राय, आयोजक राहुल तिवारी, बल्ला तिवारी, संजय सोनी, अजय सोनी, डॉ। मनोज यादव, डॉ। संगम मिश्र, डॉ। मंजय सोनी, मुरारीलाल सोनी, शेखर चंद शर्राफ, रतनप्रकाश दुबे, धीरेंद्र तिवारी, अजीत राव, नागेंद्र शाही सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

दर्जनभर लोगों की लग सकी अरजी

दिव्य दरबार में दूर-दूर से बड़ी संख्या के भक्तों में से दर्जनभर लोगों की भी अरजी लग सकी। जिसमें खजनी के विजय, गोरखपुर कि दिव्या, बिहार सिवान के प्रदीप, दोहरीघाट के राहुल, मुहम्मदपुर की एनसीसी कैडेट के साथ कई अन्य लोग शामिल रहे। सभी ने अपनी समस्याओं को रखा। इनके शत प्रतिशत निदान का आशीर्वाद बागेश्वर पीठाधीश्वर ने दिया। अंत में भीड़ को देखते हुए सामूहिक रूप से अरजी और मंत्र का जाप कराया। प्रेत बाधा से ग्रसित दर्जन भर से अधिक लोग झूमते हुए पहुंचे। जिसको मंत्रोच्चार के द्वारा समन कर पीठाधीश्वर ने शांत कराया।

भीड़ के आगे प्रशासन फेल

बड़हलगंज में कस्बा व कथा स्थल पर जुटी भीड़ को लेकर प्रशासन पूरी तरह फेल रहा। पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। भीड़ कंट्रोल के लिए पुलिसकर्मियों ने लाठी भांजी, लेकिन इसका कोई असर नहीं रहा।

बचाई मासूम बच्चे की जान

दिव्य दरबार में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा पड़ा। जिससे बैरिकेटिंग टूट गई। बगल में कुछ महिलाओं ने मासूम बच्चे को अपने पास लेकर बाहर किया। वहीं महिला को दबने से चोट लगा। वहीं देवरिया से अपने पुत्र के स्वास्थ्य की अर्जी लगाने आईं महिला का ही तबियत खराब हो गई।

बैरिकेटिंग टूटने से बहुत महिलाओं की हुई चोरी

दिव्य दरबार में आए श्रद्धालुओं से बैरिकेटिंग टूट गई। जिससे लोग गिरने लगे। कथा स्थल में नेपाल रीता सिंह, बिहार विजय, बिहार अनीता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा कान का सोना, गले में चैन, पैंट मे रखा पैसा को निकाल लिया।