गोरखपुर (ब्यूरो)। बुधवार को सुबह दस बजे से ही जाम की स्थिति बनने लगी। दो बजते-बजते करीब छह किलोमीटर तक गाडिय़ों की लंबी कतार गल गई।

डायवर्ट की गईं गाडिय़ां

जाम की वजह से प्रशासन को गाडिय़ों को डायवर्ट करना पड़ा। आजमगढ़, वाराणसी तथा प्रयागराज की तरफ से आने वाली गाडिय़ों को प्रशासन पहले तो कॉलेज रोड से भेजा जाने लगा। मगर जब इस रोड पर भी जाम की स्थिति बनने लगी तो उन्हें गोला रोड पर ओझौली स्थित फोरलेन की तरफ डायवर्ट कर दिया गया। जाम का आलम यह रहा,कि जाम बड़हलगंज-गगहा थाना की सीमा पर स्थित हाटा तक पहुंच गया। दूसरी तरफ भी मऊ जिले के गोंठा बाजार तक जाम की स्थिति बन गई।

अतिक्रमण है मुख्य वजह

हाईवे पर जाम लगने की मुख्य वजह बड़हलगंज में ई रिक्शा और सड़कों पर ठेले-खोमचा की दुकानें की ओर से किया जा रहा अतिक्रमण बड़ी हद तक जिम्मेदार है। बड़हलगंज चारपहिया वाहन से पहुंचने में चार घंटे से भी अधिक का समय लग गया। बड़हलगंज क्षेत्र की हजारों छात्राएं रोजाना दर्जनों बसें और अन्य वाहनों से दोहरीघाट उच्च शिक्षा ग्रहण करने जाती है, जो आज देर शाम अंधेरा होने पर अपने घर पहुंच सकीं। लोगों का कहना है कि जब तक फोरलेन का पुल चालू नहीं होगा, तब तक बड़हलगंज का जाम खत्म नहीं होगा।

डीएम-एसएसपी ने किया था निरीक्षण

दिसम्बर महिने में लग रहे रोजाना के जाम की खबर पाकर जिलाधिकारी तथा एस एस पी बड़हलगंज पहुंचे थे। अधिकारियों ने जाम का निरीक्षण कर रात आठ बजे के बाद ही बड़े वाहनों के आवागमन का निर्देश दिया था, लेकिन बड़े वाहनों का आवागमन किसकी अनुमति से पुन: शुरू हो गया, यह बड़ा सवाल है। गोरखपुर-अयोध्या मार्ग बन्द होने के कारण भी बिहार के तरफ से जाने वाले वाहनों का दबाव इस मार्ग पर ज्यादा बढ़ गया है।

हाइवे पर लगा भीषण जाम, रेंगते रहे वाहन

राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौसढ़-अयोध्या मार्ग बंद रहने के कारण गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण जाम लग गया। जाम इस कदर रहा कि बुधवार की दोपहर से लगा जाम गुरुवार की शाम तक समाप्त नहीं हो सका। सड़क पर लगा जाम ऐसा रहा कि गोरखपुर रोड पर हाटा तक, देवरिया रोड पर सीधेगौर तक एक लेन पूर्ण रूप से स्थगित रही। उधर मऊ जनपद के गोठा के पास ट्रेलर खराब हो जाने से दोहरीघाट से बड़हलगंज आने वाले वाहन भी फंस गए। जिससे जाम संभालने के लिए प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ रही है, लेकिन छोटे वाहन बेड़ा तिरछा खड़ा कर जाम लगा रहे हैं।