गोरखपुर (ब्यूरो)।घटना गीडा इलाके के बहरामपुर दक्षिणी एकला बंधे की है। घटना के बाद पहुंचे ग्रामीणों ने हमलावर को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी। ग्रामीणों ने आरोपी दोस्त को पुलिस के हवाले कर दिया।

रामकिशन और गनी में हो गया विवाद

बहरामपुर दक्षिणी एकला बंधा के रहने वाले रामकिशन निषाद का बेटा श्यामनाथ (25) बुधवार की देर रात बंधे पर झोपड़ी में रहने वाली अपनी मां से मिलने गया था। इस बीच उसकी मुलाकात वहीं के रहने वाले मोहम्मद हुसैन उर्फ गनी से हो गई। दोनों ने साथ मिलकर स्मैक का नशा किया। इस बीच किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया।

चोट लगते ही गिर गया श्यामनाथ

कहासुनी से शुरू हुआ विवाद हाथापाई तक पहुंच गया। इस बीच मोहम्मद हुसैन उर्फ गनी ने श्मामनाथ के सिर पर ईंट से मारकर उसे घायल कर दिया। नशे में होने की वजह से श्यामनाथ वहीं गिर गया। लेकिन, नशे में धुत होकर मोहम्मद हुसैन उर्फ गनी उसके सिर को ईंट से तब तक कूंचता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

शोर सुनकर पहुंचे लोग

देर रात शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए और उन्होंने मोहम्मद हुसैन उर्फ गनी को पकड़कर पुलिस को इसकी सूचना दी। इंस्पेक्टर गीडा राकेश सिंह यादव का कहना है कि हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।

स्मैक और कच्ची शराब का गढ़ बना अमरुतानी

नौसड़ के पास सड़क के किनारे स्थित अमरुतानी स्मैक और कच्ची शराब की खरीद फरोख्त का गढ़ बनती जा रही है। शहर के शाहपुर थानाक्षेत्र स्थित असुरन चुंगी पर लेडी डॉन पंडिताइन के स्मैक का अड्डा कुख्यात था, लेकिन पुलिस ने उसके खिलाफ शिकंजा कसा और अब वह जेल में है। इसलिए गोरखपुर और आसपास के नशेड़ी अमरुतानी का ही रुख करते हैं।

मृतक के भाई की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

- अरुण कुमार सिंह, एसपी साउथ