गोरखपुर (ब्यूरो)।सोमवार को चरगांवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ। आई वी विश्वकर्मा ने विशेष टीकाकरण अभियान का इनॉगरेशन किया। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। नंदलाल कुशवाहा, डॉ। मुनिंदर शर्मा, डॉ। मन्नू खन्ना, राजीव, पवन, डॉ। धनंजय कुशवाहा के साथ पीएचसी स्टाफ उपस्थित रहे।

52 हजार से ज्यादा वंचित

डॉ। नंदलाल कुशवाहा ने बताया कि कोविड और दूसरी वजहों से जिले में 52 हजार 250 मासूम टीकाकरण से वंचित रह गए हैं। इन बच्चों पर टीबी, पोलियो, पीलिया, डायरिया, निमोनिया, काली खांसी, गला घोंटू, टिटनेस, हेपेटाइटिस बी, खसरा, रूबेला, दिमागी बुखार का खतरा मंडरा रहा है। इन बच्चों को टीका लगाने के लिए विभाग ने सोमवार से मेगा अभियान शुरू किया। तीन चरणों में 24 मार्च तक चलने वाले अभियान में 52 हजार 250 बच्चों को टीका लगाया जाएगा। रविवार को छोड़कर पूरे सप्ताह आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में सभी टीके लगेंगे। टीका लगवाने के लिए एएनएम, आशा कार्यकत्री व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सर्वे किया था। यह सर्वे नवंबर और दिसंबर में हुआ था। यही टीम अब छूटे हुए बच्चों के परिजनों को सूचित करेंगी।

ऐसे चलेगा अभियान

पहला चरण- सोमवार से 20 जनवरी

दूसरा चरण- 13 फरवरी से 24 फरवरी

तीसरा चरण- 13 मार्च से 24 मार्च