गोरखपुर (ब्यूरो)।यह बातें महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय जंगल कौडिय़ा में यूथ पॉवर एसोसिएशन की ओर से आयोजित जल रक्षक वर्कशॉप में बतौर चीफ गेस्ट क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो। अश्वनी कुमार मिश्रा ने कहीं। उन्होंने कहा कि यदि हर व्यक्ति चाहे तो जल को रीसाइकल करके हजारों लीटर पानी को बचा सकता है।

जल संरक्षण प्रथम कर्तव्य

बतौर स्पेशल गेस्ट दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय सहजनवा की प्रिंसिपल डॉ। कुमुद त्रिपाठी ने कहा कि जल संरक्षण हमारा प्रथम कर्तव्य होना चाहिए। मानव सेवा के निदेशक राजेश मणि ने कहा कि हम सबको पानी का समुचित उपयोग करना सीखना होगा। उसकी शुरुआत खुद अपने घर से करनी होगी। समाजसेवी व एमडी मोटर्स के डायरेक्टर नितिन मातनहेलिया और भाजयुमो के क्षेत्रीय महामंत्री अखिल देव त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से स्टूडेंट्स को जल संरक्षण के लिए आगे आने को कहा।

यह बने जल रक्षक

वर्कशॉप में बीए, बीएससी और बीकॉम के 500 से अधिक स्टूडेंट्स को जल संरक्षण की ट्रेनिंग दी गई। इसमें आदर्श पांडेय, सुमित शर्मा, प्रवीण सिंह, सचिन गौंड, प्रवीण शर्मा, अखंड प्रताप सिंह, सूर्यभान कुमार, प्रज्ञा मद्धेशिया, एकता सिंह, करिश्मा यादव, नेहा यादव और स्नेहा पाठक जल रक्षक बनीं। इस दौरान महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय जंगल कौडिय़ा के प्रिंसिपल डॉ। जेपी सिंह, वाईपीए के अध्यक्ष शिव प्रसाद शुक्ला, उत्कर्ष शुक्ला, डॉ। आरके श्रीवास्तव, अरुण कुमार मिश्रा, राहुल देव, डॉ। मनमोहन कृष्ण उपाध्याय, डॉ। प्रवीण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।