गोरखपुर (ब्यूरो)।पुलिस ने बताया कि शातिर बाइक चोर काला कौवा की चोरी की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद थी। कैमरे की फुटेज की मदद से ही उसे अरेस्ट किया गया है।

78 घंटे में पकड़ा गया काला कौवा

Kaala Kauwa Arrested by Gorakhpur Police

पुलिस ने बताया, तीन जनवरी को तिवारीपुर इलाके से पल्सर बाइक चोरी हुई थी। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। फुटेज के आधार पर पुलिस चोरी करने वाले काला कौवा तक पहुंची और उसे सुर्यकुंड से अरेस्ट कर लिया। उसके पास से पुलिस ने बाइक भी बरामद की है।

चेचिस नंबर बदलकर गाड़ी बेचने वाले धराए

इसी तरह गाडिय़ों के चेचिस नंबर की अदला बदली करते हुए फर्जी तरीके से कागजात बनवाकर चार पहिया वाहनों का विक्रय कर धन अर्जित करने के वाले 2 शातिर अभियुक्त को तिवारीपुर पुलिस ने एसओजी टीम के सहयोग से गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से लक्जरी कार और गैस कटर भी मिला है। ये शातिर किस्म के बदमाश हैं जो गाडिय़ों को चोरी कर गाड़ी का चेचिस अदला बदली कर बेच देते हैं। पकड़े गए बदमाशों की पहचान जफर कालोनी के अज्जू उर्फ दिलशाद और राशिद अली के रूप में हुई है।