गोरखपुर (ब्यूरो).इस तरह पुलिस ने 375 मुकदमों में 567 अपराधियों को सजा दिलाई। जिसमें से 63 मुकदमों में 138 अपराधियों को आजीवन कारावास, 44 मुकदमों में 60 अपराधियों को 10 साल की सजा, 22 मुकदमों में 43 अपराधियों को 07 साल की सजा और 246 मुकदमों में 326 अपराधियों को 07 साल से कम की सजा मिली है।

गोरखपुर में 254 को मिली सजा

गोरखपुर जिले में 160 मुकदमों में कुल 254 अपराधियों को सजा दिलाई गई। जिसमें 33 मुकदमों में 78 अपराधियों को आजीवन कारावास, 22 मुकदमों में 31 अपराधियों को 10 साल की सजा, 13 मुकदमों में 27 अपराधियों को 07 वर्ष की सजा और 92 मुकदमों में 118 अपराधियों को 07 साल से कम की सजा दिलाई गई।

देवरिया में 176 अपराधियों को दिलाई गई सजा

जबकि देवरिया में 111 मुकदमों में कुल 176 अपराधियों को सजा दिलाई गई। जिसमें 14 मुकदमों में 39 अपराधियों को आजीवन कारावास, 09 मुकदमों में 14 अपराधियों को 10 साल की सजा, 02 मुकदमों में 05 अपराधियों को 07 साल की सजा और 86 मुकदमों में 118 अपराधियों को 07 साल से कम की सजा दिलाई गई।

कुशीनगर में 61 अपराधियों को मिली सजा

इसी तरह कुशीनगर में 43 मुकदमों में कुल 61 अपराधियों को सजा दिलाई गई। जिसमें 09 मुकदमों में 14 अपराधियों को आजीवन कारावास, 08 मुकदमों में 10 अपराधियों को 10 साल की सजा, 05 मुकदमों में 07 अपराधियों को 07 साल की सजा और 21 मुकदमों में 30 अपराधियों को 07 साल से कम की सजा दिलाई गई।

महाराजगंज में 76 अपराधियों को मिली सजा

ऐसे ही महराजगंज 61 मुकदमों में कुल 76 अपराधियों को सजा दिलाई गई। जिसमें 07 मुकदमों में 07 अपराधियों को आजीवन कारावास, 05 मुकदमों में 05 अपराधियों को 10 साल की सजा, 02 मुकदमों में 04 अपराधियों को 07 साल की सजा और 47 मुकदमों में 60 अपराधियों को 07 साल से कम की सजा दिलाई गई।

पुलिस अब अपराधियों को जेल भेजने के साथ ही पुलिस उन्हें सजा दिलाने में भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। हमारा मकसद है अपराधी किसी भी हाल में बचने न पाए। इसके लिए अगस्त महीने में रेंज के चारों जिलों में अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत कोर्ट में पुलिस की कड़ी पैरवी और अपराधियों के खिलाफ ठोस सबूत दाखिल किए गए। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

- जे रविन्द्र गौड़, डीआईजी