गोरखपुर (ब्यूरो).ये पांचों मामले महिला अपराध से जुड़े हैं। वो भी उस समय जब महिला को पावरफुल बनाने के लिए मिशन शक्ति जैसे कैंपेन चलाए जा रहे हैं। इन मामलों में खाकी पर सवाल उठाए हैं, साथ ही शोहदों पर लगाम लगाने के लिए बनाई गई टीमों पर भी प्रश्न चिन्ह लगा है और पूरा पुलिसिया सिस्टम कठघरे में है।

केस-1

सुलह नहीं करने पर एफआर लगाने की चेतावनी

साहब तीन लाख रुपए लेकर मेरी बेटी के साथ हुए रेप केस का मामला मैनेज करने के लिए कहते हैं। मना करने पर कहते हैं कि अगर तुम नहीं सुलह करोगी तो मैं मुकदमा में फाइनल रिपोर्ट लगा दूंगा। तब तुम कुछ भी नहीं पाओगी। जिन पर आरोप लगा रही हो वो लोग बड़ी पार्टी है, मुकदमा भी समाप्त हो जाएगा। नथमलपुर की रहने वाली रेप पीडि़ता की मां ने ये आरोप गोरखनाथ थाना पुलिस पर लगाए हैं। इसी आधार पर पीडि़ता की मां ने मुकदमा संख्या 120/2022 धारा 376, 323, 506 आईपीसी व 3/4 पाक्सो का जिक्र करते हुए विवेचना ट्रांसफर कर अन्य थाने से कराने की मांग की है। 10 बार थाने और दो बार एसएसपी से भी पीडि़त परिवार मिल चुका है। दस अप्रैल को पीडि़ता के साथ रेप हुआ, इसके बाद से ही इंसाफ के लिए दौड़ रही है।

केस-2

गुलरिहा में छेड़छाड़ का नहीं दर्ज किया मुकदमा

गुलरिहा इलाके में 29 जुलाई को कॉलेज के लिए निकली छात्रा को एक शोहदे ने खूब परेशान किया। गुलरिहा से ही पीछे लगा शोहदा उसे सिविल लाइंस स्थित कॉलेज तक छेड़ता रहा। जब इसकी शिकायत की तो शोहदे ने घरवालों के साथ मिलकर छात्रा के चाचा और भाई का सिर फोड़ दिया। आरोप है कि पिटाई से आहत पीडि़त युवती के घरवाले गुलरिहा थाने गए, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। छेडख़ानी का घटनास्थल कैंट बताते हुए पुलिस ने उन्हें थाने से भगा दिया। इतना ही नहीं पीडि़त परिवार का गुलरिहा पुलिस ने शांतिभंग में चालान भी कर दिया। अधिकारियों तक जब मामला पहुंचा तब पीडि़ता का आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर आरोपी शोहदे को अरेस्ट कर लिया।

केस-3

लुटेरों ने घर में घुसकर इतना पीटा चली गई महिला की जान

झंगहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विशुनपुर मटियरा निवासी राजकिशोर गुप्ता की 62 वर्षीया पत्नी माया देवी को 21 जुलाई की रात में गांव से एक किमी दूर स्थित दूसरे मकान पर बदमाशों ने उन्हें बुरी तरह मारपीट कर सोने चांदी के आभूषण को लूट लिया। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने झंगहा पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है।

केस-4

छेड़खानी की शिकायत पर पीटा, आईसीयू में छात्रा

चौरीचौरा के गुलरिहा इलाके में एक 9वीं क्लास की छात्रा को स्कूल आते-जाते दो शोहदे छेड़ते थे। इस मामले में भाई ने बताया कि एक जुलाई को छात्रा अपनी मां और बेटे के साथ शोहदे के घर उसकी शिकायत करने गई थी। इस बात से नाराज दोनों शोहदों और उनके परिवार ने छात्रा, मां बेटे की पिटाई कर दी। पिटाई से घायल छात्रा को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया। इतना सब कुछ होने के बाद मंगलार को पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट किया है।

केस-5

छेड़छाड़ का नहीं लिख रहे मुकदमा

गोरखनाथ के राजेन्द्र नगर में एक प्राइवेट फर्म में सिलाई करने वाली एक महिला ने फर्म के मालिक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि इसकी शिकायत उसने गोरखनाथ थाने में की कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद वो एसएसपी से भी इसकी कम्प्लेन की तो केवल आश्वासन मिला है। महिला अब सोशल मीडिया के माध्यम से मदद मांग रही है।

महिला को टारगेट कर रहे चेन स्नेचर

31 जुलाई को चेन स्नेचर्स ने अपनी मौजूदगी का अहसास कराया। पादरी बाजार इलाके में गुलरिहा थाना क्षेत्र के महुआ तिराहे के पास एक रेलकर्मी की पत्नी के गले से चेन छीनने की कोशिश की। वहीं, तिवारीपुर के गाजीरौजा में एक नेपालीमहिला से चेन छीन कर फरार हो गए। वहीं, गोलघर में दिन में मोबाइल स्नेचिंग की भी खबर सामने आई। सभी मामलों में पुलिस छानबीन कर रही है।

200 वारदातें

जनवरी 2022 से लेकर अब तक मर्डर, रेप, छेडख़ानी, अपहरण व दहेज हत्या की 200 से अधिक वारदात हो चुकी हैं।

जो भी प्रार्थना पत्र आ रहे हैं। उनकी अच्छे से जांच कराई जा रही है। इसके बाद मामला सही होने पर तुंरत कार्रवाई भी हो रही है। कुछ प्रार्थना पत्र गलत भी आते हैं। कोई निर्दोष ना फंस जाए। इसलिए पहले प्रार्थना पत्र की जांच जरूरी होती है।

डॉ। गौरव ग्रोवर, एसएसपी गोरखपुर