- एक माह में डेढ़ करोड़ से अधिक का जुर्माना

- बिना पास, मास्क के अभाव में बढ़ेगी मुश्किल

GORAKHPUR: लॉकडाउन का पालन करने के लिए पुलिस की सख्ती बढ़ती जा रही है। पुलिस अधिकारियों का साफ निर्देश है कि लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती की जाए। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी आई है। हालत यह है कि रोजाना चालान काटकर पुलिस लाखों रुपए कमाने में जुटी है। एक माह के भीतर पुलिस करीब डेढ़ करोड़ रुपए का जुर्माना लगा चुकी है। जबकि 37 हजार से अधिक वाहनों का चालान किया गया है। शुरूआती दिनों में पुलिस थोड़ी सुस्त रही लेकिन बाद में सख्ती बढ़ती चली गई।

सात दिनों में 17 लाख रुपए का जुर्माना

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आने लगी है। किसी बहाने से घूमने निकले लोगों का चालान काटकर पुलिस कार्रवाई कर रही है। वाहनों का पूरा कागज भी देखा जा रहा है। प्रशासन से जारी पास, ड्यूटी पास के अतिरिक्त आवश्यक आवश्यकता सामने न आने पर पुलिस लोगों को लौटा दे रही है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक हफ्ते के भीतर एमवी एक्ट की कार्रवाई की। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले सात हजार लोगों का चालान काटकर पुलिस ने 17 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी को बाद में नोटिस भेजी जाएगी। जुर्माना ना जमा कराने पर भी एक्शन लिया जाएगा।

लॉकडाउन के उल्लंघन पर हुई कार्रवाई

24 अप्रैल 2020: 1170 व्हीकल का चालान, 290200 रुपए का जुर्माना

23 अप्रैल 2020: 825 व्हीकल का चालान, 153300 रुपए का जुर्माना

22 अप्रैल 2020: 1110 व्हीकल का चालान, 470300 रुपए का जुर्माना

21 अप्रैल 2020: 870 व्हीकल का चालान, 219900 रुपए का जुर्माना

20 अप्रैल 2020: 759 व्हीकल का चालान, 130703 रुपए का जुर्माना

19 अप्रैल 2020: 1188 व्हीकल का चालान, 146000 रुपए का जुर्माना

18 अप्रैल 2020: 1122 व्हीकल का चालान, 292100 रुपए का जुर्माना

इस तरह की चेकिंग कर रही पुलिस

आवागमन करने वाले क्यों और कहां जा रहे हैं।

उनके पास किसी तरह की अनुमति या अन्य कोई प्रमाण पत्र है या नहीं।

मास्क या गमछा न पहनने, फोर व्हीलर में ज्यादा लोगों के बैठे होने पर कार्रवाई।

व्हीकल के पेपर हैं या नहीं, बाइक सवार हेलमेट और सभी ड्राइवर के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच।

लॉकडाउन में सिटी में कुल बैरियर- 55

लॉकडाउन में अन्य क्षेत्रों में लगे बैरियर - 117

जनपद के बॉर्डर पर बने बैरियर - 18

जिले में कुल बैरियर की तादाद- 190

लॉकडाउन में हुई कुल कार्रवाई - 344845

लॉकडाउन में कुल जुर्माना - शमन शुल्क - 15518000 रुपए

बॉक्स

कहीं न कहीं तो फंसेंगे, कट जाएगा चालान

लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरियर लगाए हैं। गैर जनपदों से आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। बॉर्डर पर किसी तरह से बचकर निकलने वालों के लिए थाना क्षेत्रों में जगह-जगह बैरियर लगाए गए हैं। शहर में लगे बैरियर पर पुलिस बिना उचित दस्तावेज के जाने नहीं दे रही है। इसलिए कई जगहों पर लोग भिड़ जा रहे हैं। शुक्रवार को असुरन चेक पोस्ट पर नर्स को अस्पताल छोड़कर लौट रहे युवक ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने उसे रोका तो उचित वजह बताने के बजाय वह सिपाहियों से भिड़ गया। उसे समझा-बुझाकर पुलिस ने शांत कराया।

पुरानी पर्ची देख दरोगा ने पीटा माथा

लॉकडाउन में घर से निकलने के लोगों ने अच्छा बहाना खोज लिया है। घर में पड़ी दवा की पुरानी पर्ची खोजकर निकाल रहे हैं। शुक्रवार को मोहद्दीपुर में चेकिंग के दौरान पांच से छह साल पुरानी पर्ची देख एसआई अरविंद सिंह ने माथा पीट लिया। उन्होंने कहा कि छह माह तक की दवा की पर्ची तो ठीक है। लेकिन कुछ लोग दो-तीन साल पुरानी पर्ची लेकर आ रहे हैं। जबकि कुछ लोगों ने अपने हाथ से डेट बदल दिया है ताकि वह दवा के बहाने घर से निकल सकें।

वर्जन

लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पब्लिक को लगातार जागरूक किया जा रहा है। आवश्यक आवश्यकता के लिए घर से निकले लोगों को नहीं रोका जा रहा है। बेवजह घूम रहे लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

- डॉ। सुनील गुप्ता, एसएसपी