गोरखपुर (ब्यूरो)।नैक मूल्यांकन के लिए यूनिवर्सिटी में पिछले दो सालों से तैयारी चल रही है। इसमें कुछ प्वाइंट्स ऐसे जो यूनिवर्सिटी को एक अच्छा ग्रेड दिलाने में मदद कर सकते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिनकी वजह से ग्रेडिंग खराब भी हो सकती है।

टॉप डिपार्टमेंट्स को करेंगे शोकेज

नैक पियर टीम के सामने प्रेजेंटेशन में यूनिवर्सिटी अपने कुछ टॉप डिपार्टमेंट्स को शोकेज करेगी। इसके साथ ही इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर एंड नेचुरल साइंसेज उनकी प्रियॉरिटी लिस्ट में सबसे ऊपर है। इन दोनों इंस्टीट्यूट में स्मार्ट लैब्स बनकर तैयार हैं जो अच्छी ग्रेडिंग में हेल्प कर सकते हैं।

जीरो वेस्ट सेंटर है पॉजिटिव

यूनिवर्सिटी में पूर्वांचल इनक्यूबेशन सेंटर के अंतर्गत बना जीरो वेस्ट सेंटर नैक में अच्छी गे्रडिंग में हेल्प कर सकता है। इसमें गो ग्रीन इनिशिएटिव के तहत कैंपस में से कचड़े को कलेक्ट करके उसका कंपोस्ट बनाया जाता है। जीरो वेस्ट इंक्यूबेशन सेंटर में कंपोस्ट बनाने के लिए यूनिवर्सिटी और नगर निगम गोरखपुर के बीच एक एमओयू भी है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी गुरु गोरक्षनाथ शोधपीठ को भी टीम के सामने शोकेज करेगी जिसमें रिसर्च शुरु हो गया है।

पूर्वांचल की संस्कृति को करेंगे पेश

नैक टीम के सामने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। यूनिवर्सिटी के कला और संगीत विभाग की ओर से कार्यक्रम में पूर्वांचल की संस्कृति को दर्शाया जाएगा।

गुआक्टा प्रदर्शन खराब कर सकता हैं रैंकिंग

यूनिवर्सिटी को अच्छी रैंकिंग दिलाने में गोरखपुर यूनिवर्सिटी एफिलिएटेड कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन

(गुआक्टा) ने नैक पियर टीम विजिट के दौरान प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। यह यूनिवर्सिटी को अच्छी रैंकिंग दिलाने की राह में रोड़ा बन सकता है। गुआक्टा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वह टीम विजिट के दिन गांधी टोपी लगाकर धरना प्रदर्शन करेंगे और नैक टीम को अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे।

2005 में हुआ था आखिरी इवैल्यूएशन

डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में आखिरी बार नैक इवैल्यूशन 2005 में हुआ था। उस टाइम यूनिवर्सिटी को बी प्लस ग्रेड मिला था। 2020 में भी यूनिवर्सिटी ने नैक के लिए तैयारी की थी, मगर कोविड आने के बाद यह संभव न हो सका। अब लगभग 18 साल बाद एक बार फिर यूनिवर्सिटी में नैक मूल्यांकन किया जाएगा।

रंग-रोगन से चमकी यूनिवर्सिटी

नैक मूल्यांकन के लिए यूनिवर्सिटी के कोने-कोने में साफ-सफाई और रंगाई का काम हुआ है। पिछले एक महीने से ही हर डिपार्टमेंट में मरम्मत का चल रहा है जो अब लगभग पूरा हो चुका है।

नैक मूल्यांकन में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे

वीसी प्रो। राजेश सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी में नैक मूल्यांकन के लिए पियर टीम की विजिट 12 13 और 14 जनवरी को होगी। इसमें हम सबने अपना बेहतर प्रस्तुत करने की कोशिश की है। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी की कर ली गई है। सभी स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ-साथ गोरखपुर क्षेत्र के आसपास की जनता हमारी तरफ एक उम्मीद से देख रही है। यह गोरखपुर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मुझे पूरा विश्वास है कि यूनिवर्सिटी नैक मूल्यांकन में अच्छा प्रदर्शन करेगी। मुझे उम्मीद है सभी डीन, एसओडी और कोऑर्डिनेटर नैक टीम के सामने एक बेहतर प्रेजेंटेशन करेंगे।