गोरखपुर (ब्यूरो)।स्टूडेंट्स को हो रही प्रॉब्लम और नैक की तैयारियों को देखते हुए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने स्टूडेंट हेल्प सेंटर की वेबसाइट तैयार कराई है। इसकी मदद से स्टूडेंट्स को घर बैठे अपनी हर प्रॉब्लम का सॉल्युशन पा सकेंगे। वीसी प्रो। राजेश सिंह जल्द इस वेबसाइट को लॉन्च करेंगे। स्टूडेंट हेल्प सेंटर की वेबसाइट का लिंक यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही मिल जाएगा।

फेसलेस हो जाएगा काम

वेबसाइट लॉन्च हो जाने से स्टूडेंट्स का काफी राहत मिलेगी। जिम्मेदारों की मानें तो यह व्यवस्था पूरी तरह फेसलेस रहेगी। स्टूडेंट बिना किसी अधिकारी के पास गए अपना काम करा सकेंगे। इस व्यवस्था से यूनिवर्सिटी के साथ ही दूर-दराज से आने वाले एफिलिएटेड कॉलेजों के स्टूडेंट्स को भी काफी राहत मिलेगी। शुरुआत में यह केवल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए काम करेगी। इसके बाद सक्सेस मिलने के बाद यूनिवर्सिटी के टीचर्स, एम्प्लॉइज और एफिलिएटेड कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए भी ओपन कर दी जाएगी।

जल्द से जल्द मिलेगा समाधान

वेबसाइट पर अगर कोई स्टूडेंट अपनी कंप्लेन दर्ज कराता है तो उसका निस्तारण जल्द से जल्द किया जाएगा। कोई भी कंप्लेंट एक टेबल पर तीन दिन से ज्यादा नहीं रह सकती है। वैसे ही स्टूडेंट्स अगर किसी सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करते हैं तो वह उसका स्टेटस भी घर बैठे चेक कर सकता है।

स्टूडेंट्स की प्रॉब्लम के जल्दी सॉल्युशन के लिए स्टूडेंट हेल्प सेंटर की वेबसाइट बनाई गई है। जल्द ही यह लॉन्च होगी। इससे उनको घर बैठे हर प्रॉब्लम का सॉल्युशन मिल जाएगा।

डॉ। सत्यपाल सिंह, कोऑर्डिनेटर, आईटी सेल

स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए स्टूडेंट हेल्प सेंटर वेबसाइट बनाई गई है। इससे पहले स्टूडेंट काउंटर पर भी स्टूडेंट्स को हर समस्या का समाधान मिल रहा है। वेबसाइट लॉन्च होने से उनको यूनिवर्सिटी आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

- प्रो। गोपाल प्रसाद, चीफ प्रॉक्टर, डीडीयूजीयू