-ओवरआल सर्वे में 68 परसेंट लोगों ने दिखाई जागरूकता

-संवेदनशील मामले में मदद के लिए हाथ बढ़ाएंगी महिलाएं

GORAKHPUR:

बच्चों के साथ होने वाले यौन शोषण को लेकर हर कोई सीरियस है। मासूम बच्चों संग होने वाले सैक्युअल एब्यूज के मामलों में फौरन रिपोर्ट दर्ज कराने की संवेदनशीलता ज्यादातर लोगों ने दिखाई है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट, रेडियो सिटी और परवरिश संस्था की तरफ से हुए एक्सक्लूसिव सर्वे सामने आया है कि शहर में यदि किसी बच्चे के साथ यौन शोषण के बारे में पता चला तो लोग फौरन रिपोर्ट करेंगे। सर्वे में सवाल पूछा गया था कि आप को किसी बच्चे के साथ यौन शोषण के बारे में पता चले तो क्या करेंगे। इसका जवाब देते हुए गोरखपुर के 68 परसेंट लोगों ने फौरन रिपोर्ट करने का समर्थन किया। 16 फीसदी लोगों जवाब दिया कि वह लोग कोई एक्शन नहीं लेंगे। जबकि, अन्य 16 फीसदी ने चाहूं तो रिपोर्ट करूंगा को अपना समर्थन किया। वहीं, 70 परसेंट पुरुषों ने अपने सर्वे में बताया कि किसी बच्चे के साथ यौन शोषण के बारे में पता चलने पर फौरन रिपोर्ट करेंगे। इस मामले में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं। सर्वे में शामिल 67 फीसदी महिलाओं ने भी फौरन रिपोर्ट करने की बात कही। सिर्फ 11 परसेंट महिलाएं ऐसी हैं जो कोई एक्शन नहीं लेंगी। 22 परसेंट ने कहा कि वह चाहेंगी तो रिपोर्ट करेंगी।