- शहर के भीतर 67 प्रतिशत महिलाओं से होती अब्यूज की बातचीत

- पुरुषों से नहीं खुलते बच्चे, ओवरआल सिर्फ 54 प्रतिशत शिकायत

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र:

शहर में बच्चों संग होने वाले सेक्सुल अब्यूज के बारे में खुलकर बात नहीं होती है। पुरुष हों या महिलाएं, बच्चों संग हुए मामलों को लेकर कम चर्चा करते हैं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट, रेडियो सिटी और परवरिश संस्था की तरफ से हुए एक्सक्लूसिव सर्वे में सामने आया कि पुरुषों से ज्यादा लोग महिलाएं आपस में चाइल्ड सेक्सुल एब्यूज के बारे में बात करती हैं। जबकि, पुरुषों से इस संबंध में कम चर्चा होती है। ऐसे में इस बात की चिंता खड़ी हो जाती है चाइल्ड सेक्सुल अब्यूज की जब बात नहीं होगी तो बच्चों के साथ न्याय कैसे हो जाएगा। सर्वे में सवाल पूछा गया था कि क्या किसी ने आप से चाइल्ड सेक्सुल अब्यूज के बारे में बात की है। इसके जवाब में लोगों की राय सामने आई।

महिलाओं से ज्यादा होती लोगों की बातचीत

शहर के भीतर एक सर्वे कराया जाएगा जिसमें यह पूछा गया था कि क्या किसी ने आप से चाइल्ड सेक्सुल अब्यूज के बारे में बात की है। इस संबंध में सवाल का जवाब देते हुए पुरुषों और महिलाओं की कटैगरी में 54 फीसदी लोगों ने हां का जवाब दिया। लेकिन 46 परसेंट लोगों ने किसी तरह की बातचीत होने से इंकार किया। जबकि, पुरुषों में रिजल्ट काफी निराशाजनक रहा। महज 39 परसेंट लोगों ने हां बताया। 61 फीसदी पुरुषों से चाइल्ड सेक्सुअल अब्यूज के बारे में कोई चर्चा नहीं होती। महिलाओं के सर्वे में रिजल्ट ठीक उल्टा आया। बच्चों संग होने वाले अब्यूज के बारे में महिलाओं से ज्यादा बातचीत होती है। सर्वे में 67 फीसदी महिलाओं ने हॉ में जवाब दिया। सिर्फ 33 प्रतिशत महिलाओं ने बताया कि उनके साथ चाइल्ड सेक्सुल अब्यूज के बारे में कोई बात नहीं करता है।