गोरखपुर (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम ने सरकारी अस्पताल, डीएम ऑफिस, बस स्टैंड और प्राइवेट संस्थाओं की पड़ताल की। जिला अस्पताल, डीएम कार्यालय, रेलवे बस

स्टेशन के पास नियमों की धज्जियां उड़ती मिलीं। गवर्नमेंट डिपार्टमेंट यदि गंभीर नहीं हुए तो यहां आवागमन करने वाले लोगों से हालात बिगड़ सकते हैं।

समय: 1.30 बजे

जिला अस्पताल में थर्मल स्केनिंग नहीं

जिला अस्पताल में कोविड प्रोटोकॉल का कोई पालन नहीं हो रहा। अस्पताल आने वाले पेशेंट्स की न तो थर्मल स्कैनिंग हो रही है और न ही सेनेटाइजर मशीन है। गेट पर इस तरह

की व्यवस्था नहीं हैं। ओपीडी और वार्ड के बाहर सेनेटाइजर मशीन लगी है। अस्पताल परिसर में लाउडस्पीकर के जरिए अलाउंस कर कोविड नियमों का पालन करने के लिए अवेयर

किया जा रहा है। इसके बावजूद कुछ लोग बिना मास्क के ही प्रवेश करते हुए नजर आए।

समय: 2.30 बजे

डीएम ऑफिस की सेनेटाइजर मशीन में लिक्विड नहीं

डीएम ऑफिस कैंपस में बिना मास्क के लोग घूमते व अपने काम कराते दिखे। डीएम कार्यालय गेट पर सेनेटाइजर मशीन जरूर रखी थी, लेकिन उसमें सेनेटाइजर लिक्विड खत्म था।

कार्यालय के कर्मचारी बिना मास्क के नजर आए। कोविड डेस्क का कहीं भी पता नहीं था। टीम ने जब एक कर्मचारी से पूछा कि वह किसी को रोक क्यों नहीं रही हैं तो उन्होंने कहा

कि कोई मानता ही नहीं है।

समय: 2.40 बजे

रेलवे बस स्टेशन में कोरोना टेस्ट नहीं

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के कारण रेलवे बस स्टेशन में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किए जाने का आदेश है। स्टेशन पर पैसेंजर्स की थर्मल स्कैनिंग तो

हो रही है, लेकिन कोरोना टेस्ट की कोई व्यवस्था नहीं है। जबकि रेलवे बस स्टेशन पर डेली तकरीबन 70 हजार से अधिक पैसेंजर्स का आना जाना होता है। इसके बावजूद भी रोडवेज

प्रशासन गंभीर नहीं है। अधिकांश लोग बिना मास्क के ही काम करते मिले। कुछ तो अपने चेहरे को छिपाने हुए दिखाई पड़े। इतना ही नहीं पैसेेंजर्स के लिए सेनेटाइजर मशीन तक

की व्यवस्था नहीं है।

समय 2.50 बजे

सिटी मॉल में थर्मल स्कैनिंग और सेनेटाइजर की व्यवस्था

कोरोना गाइडलाइन के पालन की हकीकत जानने जैसे ही दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम सिटी मॉल पहुंची। सिटी मॉल के गेट पर सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं, जो हर आने

जाने वालों की थर्मल स्कैनिंग से जांच करने के बाद ही एंट्री देते हुए नजर आए। हालांकि, इस बीच काफी लोगों ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दिखाई दिए। सभी के चेहरे

पर मास्क था। दुकानदारों ने भी सेनेटाइजर की व्यवस्था की है। इस दौरान गार्ड ने बताया कि सरकार की ओर से जारी कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है। उनकी चेकिंग

करने के बाद मास्क के ही प्रवेश दिया जाता है।

समय 3 बजे

प्राइवेट हॉस्पिटल में बिना मास्क के प्रवेश वर्जित

सरकार की ओर से जारी कोविड प्रोटोकॉल का प्राइवेट हॉस्पिटल कितना पालन कर रहे हैं। इसकी हकीकत जानने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम शहर के एक प्राइवेट

हॉस्पिटल पहुंची। प्राइवेट हॉस्पिटल के गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड आने जाने वालों की थर्मल स्कैनिंग के बाद ही अंदर प्रवेश दे रहा था। वहीं हॉस्पिटल परिसर में सेनेटाइजर की

व्यवस्था थी। बिना मास्क के हॉस्पिटल के अंदर प्रवेश वर्जित था।

समय 3.10 बजे

दुकानों में भी प्रोटोकॉल का पालन

अब दुकानों में भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है। यहां पर सेनेटाइजर और मास्क की उचित व्यवस्था की गई हैं। आने जाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही हैं।

साथ ही दुकानदार खुद लोगों को जागरूक करते हुए नजर आए। जो कोई बिना मास्क के नजर आ रहे थे। उन्हें दुकान के अंदर एंट्री नहीं दी जा रही थी। दुकानदार खुद उन्हें मास्क दे

रहे और कोविड नियमों के बारे में बता रहे हैं।

कोरोना के लक्षण

- बुखार, खांसी, जुखाम, थकावट।

- सिर दर्द अथवा बदन दर्द।

- स्वाद अथवा गंध की चेतना का चले जाना।

- बुखार के साथ दस्त।

- बुखार के साथ त्वचा पर चकत्ते।

- सांस फूलना।

- बेहोश होना।

- सांस लेने में परेशानी।

- ऑक्सीजन सेचुरेशन 94 परसेंट से कम होना

कोविड से बचाव

- सदैव मास्क का प्रयोग करें।

- मास्क को ठीक तरह से पूरा मुंह एवं नाक कवर करते हुए लगाएं।

- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

- अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें।

- लक्षण आने पर स्वयं को बाकी परिवार से अलग रखें तथा तत्काल जांच कराएं।

- अनेक बार साबुन से हाथ धोएं।

- सेनेटाइजर का प्रयोग करें।

वर्जन

बस स्टेशन पर थर्मल स्कैनिंग कराई जा रही है। बाहर से आने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है। पहले स्टेशन परिसर में हेल्थ विभाग की टीम कोविड टेस्ट करती थी, लेकिन

थर्ड बेव आने के बाद यात्रियों की जांच नहीं हो रही है। इस संबंध में सीएमओ को पत्र लिखा जाएगा, ताकि यात्रियों का कोविड टेस्ट हो सके।

- एके मिश्रा, एआरएम गोरखपुर डिपो