चार तरफ के लॉकिंग सिस्टम-
1- इंजन कटअप लॉक- अपने इंजन को बंद किया जा सकता है ताकि कोई उसे स्टार्ट न कर सके। इसकी कीमत मार्केट में 4 से 5 हजार रुपए हैं।

2- मैनुअल लॉक-  मैनुअल लॉक में एक राड बैक गियर में लगता है जिससे व्हीकल जाम हो जाता हैं।

3- गियर लॉक- कई ब्रांडेड कंपनियां लॉक बना रही हैं। इसकी मार्केट में कीमत 25 से 35 सौ रुपए है। इस लॉक से गियर लॉक हो जाता है।

4- जीपीएस सिस्टम लॉक-  यह सबसे इफेक्टिव लॉक है। इससे गाड़ी की लोकेशन आप मोबाइल और कंप्यूटर के जरिए ले सकते हैं। इसकी मार्केट में कीमत 6 से 10 हजार रुपए हैै।

शायद बच सके और जानें
लक्जरी गाड़ियों को निशाना बनाने वाले गैंग ड्राइवर की हत्या कर गाड़ी गायब कर देते हैं। सिटी में पहले भी कई ऐसे केस हो चुके हैं। हाल ही में जय सिंह साहनी केस एक उदाहरण है। अगर इनकी गाड़ियों में जीपीएस लगा होता तो उनकी लोकेशन मिल सकती थी। सिटी में हजारों लक्जरी व्हीकल कमर्शियल कैटेगरी में चल रहे हैं। रोड होल्डअप गैंग के निशाने पर यही व्हीकल हैं।

जीपीएस लॉक सिस्टम की डिमांड बढ़ी
मेट्रो सिटीज के बाद गोरखपुर की मार्केट में भी जीपीएस सिस्टम की डिमांड बढ़ी है। इसकोव्हीकल में गुप्त रुप से भी लगा सकते है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि ऑनर इसे अपने मोबाइल फोन और कंप्यूटर सिस्टम से भी कनेक्ट कर सकते हैं जिससे हर पल ऑनर को अपनी गाड़ी की लोकेशन मिल सकेगी।

चोरी गई 21 व्हीकल का पता नहीं
सिटी से चोरी गई 21 बोलेरो गाड़ी का पता पुलिस आज तक नहीं लगा सकी। पुलिस की फाइलों में आज तक चोरी गई 21 बोलेरो गाड़ियों की तलाश चल रही है। चोरों के निशाने पर सबसे ज्यादा लक्जरी व्हीकल हैं। यही नहीं टू व्हीलर व्हीकल्स की चोरी के सबसे ज्यादा केस भी सिटी में दर्ज होते हैं। अब उन्हें सेफ करने के लिए लोग दो पहिया वाहनों में भी जीपीएस सिस्टम लगा रहे हैं।

सिक्योरिटी एप्स और एंटी थेफ्ट सिस्टम की डिमांड बढ़ी हैं। चोरी रोकने के लिए अब लोग जीपीएस सिस्टम लगवा रहे हैं.
संजू जायसवाल, कार डेकोरेटर

 

report by : mayank.srivastava@inext.co.in