गोरखपुर (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट रिपोर्टर ने गुरुवार एक बजे कमिश्नर कार्यालय और एमपी इंटर कॉलेज की पड़ताल की। इस दौरान सभी जगहों पर डस्टनिब लगे मिले और शौचालय, यूरिनल साफ सुथरा मिला। इतना ही नहीं परिसर के चारों तरफ हरियाली दिखाई दी। इस संबंध में जब एक कर्मचारी से बात की गई तो उनका कहना था कि यहां पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाता है। इसी का नतीजा है कि नगर निगम की रैकिंग में सबसे ऊपर पायदान पर आ गए हैं।

सीन-1: कमिश्नर कार्यालय में हरियाली

कमिश्नर कार्यालय परिसर के बाहर लॉन में चारों तरफ हरियाली, पत्तेदार पौधे फूल से पटे हुए नजर आए। पौधों को काफी सुंदर तरीके से सजाया और संवारा गया है।

सीन-2: महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के मुख्य द्वार से कॉलेज के अंदर जाने वाले रास्तों पर फूल और पौधे नजर आए। अंदर साफ-सफाई नजर आई। कार्यालय के बाहर बैठे एक कर्मचारी से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया, स्वच्छता को लेकर कॉलेज प्रशासन काफी गंभीर है। स्कूल में आने वाले स्टूडेंट्स को भी इसे लेकर जागरूक किया जाता है। साथ ही उन्हें बताते हैं कि कूड़ा डस्टबिन में ही डालें। हर कमरे के बाहर डस्टबिन रखे हैं, ताकि कूड़ा इधर उधर बिखरा ना नजर आए। यूरिनल और शौचालय की रेगुलर सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इसीलिए स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में कॉलेज अव्वल रहा है।

सफाई और हरियाली के आधार पर रैंकिंग

नगर आयुक्त अविनाश सिंह और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। मुकेश रस्तोगी के निर्देशन में पिछले दिनों नगर निगम एरिया में विद्यालयों, पेट्रोल पंपों, हॉस्पिटल, होटल, रेस्टोरेंट, मॉल, मैरिज हॉल, सिनेमा हाल, कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स, शोरूम, कॉमर्शियल अपार्टमेंट आदि की रैंकिंग की गई। शौचालय, यूरिनल, परिसर आदि की साफ-सफाई और हरियाली के आधार पर रैंकिंग जारी की गई है।

इन्हें मिली रैंकिंग

हॉस्पिटल -फस्र्ट शाही ग्लोबल हॉस्पिटल, सेकेंड दिव्यमान और थर्ड स्थान बुद्धा हॉस्पिटल एवं राज आई हॉस्पिटल को मिला।

होटल- फस्र्ट रेडिशन ब्लू, सेकेंड निर्वाना सरोवर पोर्टिको, थर्ड होटल क्लार्क इन ग्रैंड।

सरकारी कार्यालय- फस्र्ट कमिश्नर कार्यालय, सेकेंड डीएम कार्यालय और थर्ड जीडीए।

रेजीडेंसी वेलफेयर सोसाइटी-फस्र्ट विंध्यवासिनी कॉलोनी, सेकेंड स्टेट बैंक कॉलोनी, थर्ड सराफा रेजीडेंसी।

विद्यालय- फस्र्ट एमपी इंटर कॉलेज, सेकेंड कॉर्मल गल्र्स स्कूल और थर्ड रत्न प्रकाश मेमोरियल पब्लिक स्कूल।

मॉल-फस्ट सिटी मॉल, सेकेंड एडी मॉल और थर्ड बलदेवा प्लाजा।