गोरखपुर (ब्यूरो)।फायरिंग के बाद हिस्ट्रीशीटर ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।

दहशत फैलाने के लिए की थी फायरिंग

जानकारी के अनुसार 13 मार्च 2023 को पीपीगंज के जरहद गांव निवासी मार्कण्डेय तिवारी के भतीजे का बहुभोज कार्यक्रम था, जिसमे पहुंचे नायंसर निवासी हिस्ट्रीशीटर ओमप्रकाश तिवारी ने दहशत फैलाने के लिए हर्ष फायरिंग की थी। गांव के नागेंद्र ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसके बाद हिस्ट्रीशीटर ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। गांव के नागेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर ओमप्रकाश के खिलाफ केस दर्ज किया था।

पांच माह पहले जेल से आया था बाहर

ओमप्रकाश 1987 से अपराध की दुनिया मे है। उसपर हत्या, हत्या के प्रयास, बलवा, मारपीट सहित अन्य आरोपो में 20 केस पहले से ही दर्ज हैं। एक साल पहले कोर्ट में पेशी के दौरान उसका एक वीडियो रील वायरल हुआ था। जिसमें वह धमकी के लहजे में अपने विरोधियों को नसीहत दे रहा था। कुछ वर्ष पहले एक हत्या में जेल जाने के बाद वह जब हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर बाहर आया था तो दूसरी हत्या की थी। फिर जेल गया था। वर्तमान में वह 5 महीने से बाहर था।