- इन गांवों में नहीं होगी प्रवेश की अनुमति, तैनात किए गए मजिस्ट्रेट

- स्वास्थ्य विभाग की टीम करेगी सबका स्वास्थ्य परीक्षण

जनपद के उरुवा क्षेत्र के हाटा बुजुर्ग गांव को प्रशासन ने हॉट स्पॉट घोषित कर दिया है। साथ ही पांच अन्य गांव समेत तीन किमी की सीमा सील कर दी गई है। इसके अलावा कोरोना संक्रमित के साथ दिल्ली से आए दो लोग जिस प्राथमिक विद्यालय में रुके थे, उसे भी सील कर दिया गया है। गांव के हर घर में सफाई के साथ ही प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच भी शुरू हो गई है। कमिश्नर व डीएम के निर्देश पर सात रास्तों पर बैरीकेडिंग कराकर सभी रास्तों को पूरी तरह सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य, पुलिस और प्रशासन की टीम को छोड़ इन गांवों में किसी के भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। साथ ही इन गांवों से बाहर भी नहीं लोग आ सकेंगे। हाटा बुजुर्ग में जनपद का पहला कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। सोमवार को मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर, डीआइजी राजेश मोदक, डीएम के। विजयेंद्र पाण्डियन व एसएसपी डॉ। सुनील गुप्त हाटा बुजुर्ग पहुंचे।