- सुबह से शाम तक परेशान करती रही उमस

- बारिश के बाद भी नहीं मिली कोई खास राहत

- आने वाले दिनों में भी परेशान करेगा मौसम

GORAKHPUR: मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। सुबह से शाम परेशान कर रही है। धूप, बदली के साथ ही बूंदा-बांदी भी लोगों का सिरदर्द बढ़ा रही है। मौसम विभाग के जिम्मेदारों की मानें तो आने वाले दिनों में भी मौसम का यह रुख बना रहेगा। तेज धूप खिलेगी, तो वहीं बदली भी लोगों को राहत देगी। वहीं जिले के कुछ इलाकों में बूंदा-बांदी हो सकती है। मौसम विभाग के जिम्मेदारों की मानें तो टेंप्रेचर में अभी कोई ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, मैक्सिमम टेंप्रेचर 33-35 और मिनिमम टेंप्रेचर 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा।

उमस और गर्मी से चढ़ा पारा

मौसम का मिजाज सोमवार को काफी बदला हुआ नजर आया। गर्मी और उमस की वजह से टेंप्रेचर में इजाफा देखने को मिला। मैक्सिमम टेंप्रेचर में नॉर्मल से दो डिग्री सेल्सियस इजाफा देखने को मिली, तो वहीं मिनीमम टेंप्रेचर भी नॉर्मल से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। टेंप्रेचर की बात करें तो मैक्सिमम 35 डिग्री सेल्सियस, जबकि मिनिमम 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह से ही धूप खिली, लेकिन दोपहर होते-होते मौसम बदलना शुरू हो गया। दोपहर होते झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। कुछ देर की बरसात में लोगों को काफी राहत मिली। इसके बाद भी देर शाम तक बदली छाई रही। हालांकि इस बीच थोड़ा उमस और गर्मी से लोगों को दो-चार होना पड़ा।