गोरखपुर (ब्यूरो).सहजनवां एरिया के भीटी रावत स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल की बस गाहासाड़ से करीब 30 बच्चों को बस में बैठाकर बोकटा, कालेसर, पिपरौली के लिए रवाना हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस ड्राइवर बस को तेज रफ्तार में चला रहा था। बस रंजितैवा के पास पहुंची थी कि इस दौरान बस अनियंत्रित होकर पटल गई। बस में सवार बच्चे जोर-जोर से चिल्लाने लगे। बस पलटती देखकर ग्रामीण दौड़ पड़े और बच्चों को बस से बाहर निकला। हादसे में हर्षित मिश्रा, प्रज्ञा मिश्रा, श्रीयांश, दिव्यांश जायसवाल, श्रेया जायसवाल घायल हो गए। स्कूल प्रबंधन ने घायल बच्चों को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां से पुलिस ने सभी बच्चों को उनके अभिभावक के साथ घर भेज दिया। एक्सीडेंट की सूचना पर तत्काल एसपी नार्थ मनोज अवस्थी, एसडीएम सुरेश राय, तहसीलदार केशव प्रसाद, बीईओ, नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह पहुंचे। पुलिस जांच कर रही है कि बस कैसे पलटी है? स्कूली बस में सभी मानकों को पूरा किया गया था या नहीं? कहीं बस चालक ने शराब तो नहीं पी रखी थी? वहीं, पुलिस बस के मेंटेनेंस आदि के कागजात की भी जांच कर रही है। हालांकि, जांच में बस का फिटनेस 28 अप्रैल 2023 तक का है।

सड़क से पलटकर खेत में चली गई बस

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक बस गाहासाड़ गांव में कुछ बच्चों को लेने जा रही थी। इस दौरान कच्चे सड़क पर उसका पहिया स्लीप हो गया, जिससे कि बस खेत में पलट गई। यह देख ग्रामीण उस तरफ दौड़ पड़े और बच्चों को निकालने लगे। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को भी दी।

चेयरमैन प्रतिनिधि ने बच्चों को पहुंचाया अस्पताल

बच्चों से भरी स्कूली बस पलटने की सूचना पर चेयरमैन प्रतिनिधि सहजनवां नागेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंच कर मामूली रूप से घायल बच्चों को प्राथमिक इलाज के लिए भीटी रावत स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

बिना फिटनेस दौड़ रही बसें

हालत यह है कि धड़ल्ले से स्कूली वाहन बिना फिटनेस के ही चल रहे हैं। आरटीओ विभाग से जून माह में मिले आंकड़े के अनुसार 583 स्कूली वाहनों का फिटनेस समाप्त हो चुका है। आरटीओ विभाग की ओर से इन वाहनों के संचालकों को दो से तीन बार नोटिस भी भेजा जा चुका है, लेकिन फिर भी ये वाहनों का फिटनेस नहीं करवा रहे हैं।

जिले में 2062 वाहन स्कूली वाहनों के रूप में पंजीकृत हैं। इसमें से 583 वाहनों का फिटनेस समाप्त हो चुका है, जिसके लिए उन्हें नोटिस भेजा जा चुका है।

संजय कुमार झा, एआरटीओ प्रशासन

दुर्घटनाग्रस्त स्कूल बस का फिटनेस 28 अप्रैल 2023 तक है। स्पॉट की जांच की गई है। रोड के दोनों तरफ खेत हैं जो रोड से तीन फीट नीचे हैं। बस का पहिया तरफ बाएं खेत में चला गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस की खिड़की का शीशा टूट गया। बस के दस्तावेज की जांच की जा रही है।

बीके सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन

बस से सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बस के कागजात को भी चेक किया जा रहा है। जांच के बाद केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

मनोज कुमार अवस्थी, एसपी नार्थ

अनियंत्रित होकर बस पलट गई थी। हादसे में कोई बच्चा घायल नहीं हुआ है। सभी सुरक्षित है। कुछ बच्चों को मामूली चोटें आई थीं, जिनका इलाज करवाकर घर भेज दिया गया है।

राकेश तिवारी, प्रबंधक सेंट जेवियर्स

स्कूल बसों के लिए ये हैं सुरक्षा के मानक

- बस 15 वर्ष से पुरानी न हो।

- बस में बच्चों की सूची, जन्म, पता व ब्लड ग्रुप लिखा हो।

- खिड़कियों पर रॉड होना चाहिए।

- बस का रूट चार्ट लिखा जाए।

- बस में एक पुरुष और महिला सहायक तैनात हो।

- चालक व सहायक ड्रेस में हो।

- बस का रंग गोल्डेन यलो विथ ब्राउन हो।

- अग्निशमन यंत्र बाक्स हो।

- बस पर ऑन ड्यूटी लिखा होना चाहिए