गोरखपुर (ब्यूरो)। तारामंडल स्थित मॉडल शॉप के कर्मचारी मनीष प्रजापति मर्डर के आरोपित हिमांशु राय को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आठ लोग पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। 6 फरवरी को मुख्य आरोपित विशाल विश्वकर्मा पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की गई थी। एसएचओ ने कहा कि आरोपित के मिलने की सूचना कार्रवाई की गई है। फ्री में शराब न मिलने पर पीटकर मार डाला मध्य प्रदेश के रीवा जिला के पनगढ़ी निवासी मनीष प्रजापति तारामंडल में स्थित मॉडल शॉप की कैंटीन में कर्मचारी था। 30 सितंबर 2021 की शाम फ्री में शराब न पिलाने पर बदमाशों ने पीटकर मनीष की हत्या कर दी। मॉडल शॉप में लगे सीसी कैमरों से आरोपितों की पहचान हो गई। पुलिस ने खोराबार निवासी विशाल विश्वकर्मा, सिंघडिय़ा निवासी युवराज पांडेय सहित आठ आरोपितों दबोच लिया था। चार अन्य आरोपितों की तलाश जारी अन्य आरोपितों को जेल भेजकर पुलिस हिमांशु राय उर्फ प्रवीण की तलाश कर रही थी। हिमांशु राय उर्फ प्रवीण मूलरूप से बांसगांव के जयंतीपुर, कौड़ीराम का निवासी है। छह फरवरी को विशाल पर डीएम ने पुलिस की रिपोर्ट पर रासुका के तहत कार्रवाई की थी। चौकी इंचार्ज आजाद चौक विशाल उपाध्याय ने बताया कि हत्या में शामिल चार आरोपित अभी फरार है, उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उनको भी पकड़ लिया जाएगा।