गोरखपुर (संतोष गिरी).जायसवाल इलेक्ट्रानिक के ऑनर ने बताया, दीप, नॉर्मल लरी, झालर, स्टार, झूमर, लोफ लरी, लेजर आदि लाइट्स की डिमांड अधिक है। लोग अपने घर को सजाने के लिए खरीद रहे है। इस बार की खास बात यह है की चाइनीज झालर मार्केट मेें नहीं है। कस्टमर्स अपने से ही स्वदेशी झालर ले रहे हैं। इंडियन लाइट इस बार सस्ता और डिजाइनदार भी है।

एक नजर है रेट

आइटम रेट

डिजाइनदार दीप 60 - 250

स्टाइलिस्ट झूमर 100 पीस

लैंप लाइट 300- 1000

लोफ लरी 1000 का 25 मीटर

स्टार लाइटिंग 250 में 6 पीस

सादा झालर 100 का 15 मीटर

लेजर लाइट 600 रुपए पर पीस

गेट लाइट 250 रुपए से शुरू

फ्लॉवर से करें डेकोरेट

इंटीरियर डिजाइनर सौरभ अग्रवाल ने बताया, सजावट के लिए फूलों का इस्तेमाल काफी अच्छा रहता है। जो आपके घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। परदे की जगह आप फूलों की लडिय़ां बनाकर सजा सकती हैं और वहीं मेज या घर के कोनों को सजाने के लिए गुलदस्ते का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर रहेगा, जिससे जरूरत पडऩे पर गुलदस्ते को हटाया जा सके। तांबे, पीतल, शीशे और चीनी मिट्टी के गुलदस्ते सजावट के लिए अच्छे होते हैं।

पैचवर्क वाले कुशंस से सजाएं घर

इंटीरियर डिजाइनर अभिषेक आशीष के अनुसार घर की सजावट के लिए आप कलरफुल कुशंस भी इस्तेमाल कर सकती हैं। प्रिंटेड, एम्ब्रॉयडरी और पैच वर्क वाले कुशन्स घर के लुक को एकदम ही बदल देते हैं। कपड़ों के बचे हुए कतरन से भी आप कुशन कवर तैयार कर सकती हैं। इसके अलावा ब्रोकेड, सिल्क वाले कुशन्स भी आजकल ट्रेंड में हैं। इसकी सजावट के लिए आप कलरफुल लाइट्स वॉल स्टिकर्स और अलग-अलग फूलों का इस्तेमाल करें। ईको फ्रेंडली सजावट के लिए मिट्टी के दीपक बेस्ट रहेंगे।

टेड्रिशनल स्वदेशी डेकोरेशन भी करें

इंटीरियर एक्सपर्ट के अनुसार एंटीक तांबे के कछुए और हाथी वाले लैंप्स दिवाली में घर की सजावट के लिए बेस्ट रहेंगे। वैसे तरह-तरह के मिट्टी वाले लैंप्स भी दिवाली मेले में देखने को मिलते हैं, जिनसे आप ड्राइंग रूम, बेडरूम, गॉर्डन एरिया हर एक जगह को डेकोरेट कर सकते हैं। दिवाली के लिए लाइट्स, लैंप्स, फूलों और दीए जैसी कई चीज़ों से सजा सकते है।

काफी समय के बाद देखा गया है कि लोग इंडियन लाइट्स की खूब डिमांड कर रहे है। मार्केट में चाइनीज झालर नहीं है।

पकंज जायसवाल, ऑनर

घर को सजाने के लिए झूमर और दीप लेने आई हूं। मुझे स्वदेशी झालर लेना है। साथ ही लेजर लाइट ले रही हूं।

ऊषा सिंह, कस्टमर

लोफ लरी लेने आया हूं। हमारे बगल वाले यही खरीदकर ले गए हैं। इस बार मार्केट में विदेशी लाइट्स नहीं दिख रही है।

सुरेन्द्र गुप्ता, कस्टमर