कैसल मेनिया में 150 से ज्यादा टीम्स के बीच हुआ मुकाबला

फेस्ट के सबसे इनोवेटिव और अटै्रक्टिव इवेंट कैसल मेनिया में स्टूडेंट्स के बीच खूब जोर आजमाइश हुई। इस इवेंट में 150 से ज्यादा टीम्स ने हिस्सा लिया। इसके फस्र्ट राउंड में  10 फाइनलिस्ट का सेलेक्शन किया गया। फेस्ट कोऑर्डिनेटर शगुन कृष्ण अग्रवाल ने बताया कि इन 10 फाइनलिस्ट में से बेस्ट इनोवेटिव ग्रुप को विनर चुना जाएगा। देर शाम तक  फाइनलिस्ट के बीच मुकाबला चल रहा था, रिजल्ट्स नेक्स्ट डे डिक्लेयर किए जाएंगे।

'इंजीनियर अन्ना' में दिखी क्रिएटिविटी

फेस्ट के दौरान पहले दिन ऑर्गेनाइज दूसरे इवेंट में भी स्टूडेंट्स का उत्साह देखते ही बना। स्टूडेंट्स की क्रिएटिविटी को परखने के लिए 'इंजीनियर अन्ना' इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया.  इसमें स्टूडेंट्स को दिमाग में उमड़ रहे क्रिएटिव आईडिया को मॉडल के तौर पेश करना था, सबसे क्रिएटिव और नए मॉडल्स का सेलेक्शन विनर के तौर पर किया जाएगा। इस इवेंट  में एमएमएमयूटी के स्टूडेंट्स के अलावा प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजेज और स्कूल्स के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया।

'इनफॉर्मल एरीना' में जमकर हुई मस्ती

फेस्ट के दौरान मस्ती और उसमें भी बेस्ट साबित होने के लिए कई स्पेशल कॉम्प्टीशन ऑर्गेनाइज किए गए। 'इनफॉर्मल एरीना' के दौरान ऑर्गेनाइज हुए इवेंट्स में स्टूडेंट्स ने खूब  मस्ती की। इस दौरान 'हम दो बनाए डोह' में दो स्टूडेंट्स के ग्रुप को एक मिनट में आटा गूंधना था, इसमें दोनो प्लेयर्स के हाथ एक-दूसरे के साथ बांध दिए गए, और उन्हें एक मिनट  के अंदर आटा गूंधना था। इसमें एक मिनट में सबसे बेहतर आटा गूंधने वाले को विनर चुना गया। वहीं 'एके 56' में 56 सेकेंड में मोस्ट एंटरटेनिंग एक्ट पेश करने वाले पार्टिसिपेंट्स  को विनर चुना गया। सभी इवेंट के रिजल्ट्स फाइनल डे डिक्लेयर किए जाएंगे।

National News inextlive from India News Desk