गोरखपुर (ब्यूरो).चवरी के टोला 63 उर्फ रामगढ़ निवासी नगीना निषाद (35) पुत्र रामहित निषाद बेंगलुरू में रहकर पेंट पालिश का काम करता है। वह चार दिन पूर्व शनिवार को बेंगलुरू से लौटा था। आने के बाद से ही उसका किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद चल रहा था। मंगलवार रात करीब ढाई बजे वह घर लौटा। इस दौरान पत्नी शांति देवी (30), बेटा समीर (11), बेटी अंजली (9) और छोटा बेटा शिवा (6) सोया था। नगीना ने फावड़े से उन पर हमला कर दिया। इससे चारों घायल हो गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी जुटने लगे। इस बीच मौका देखकर नगीना निषाद वहां से भाग निकला।

सुबह पहुंची पुलिस

पुलिस को घटना की सूचना बुधवार की सुबह मिली। उसने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वहां से चारों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में मां शांति देवी व बेटे समीर की स्थिति गंभीर देख उन्हें आईसीयू में रखा गया है।

हम सोए थे, पापा ने फावड़े से कर दिया हमला

बेटी अंजली व बेटा शिवा अभी बहुत छोटा है। वे अपने पिता का नाम सुनकर ही डर जा रहे हैं। दोनों ने बताया कि वह दोनों तो सोए थे। उनके पापा ने उन पर फावड़े से हमला कर दिया। दोनों अपने पिता से इतने डरे हैं कि उन्हें आशंका है कि कहीं उनके पापा उन पर फिर न हमला कर दें।

बेटा-बहू की लड़ाई से तंग आकर अलग रह रहे हैं रामहित

नगीना के पिता रामहित ने बताया कि बेटा-बहू की लड़ाई से तंग आकर वह अलग रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि दोनों में आए दिन लड़ाई होती थी। दोनों में थोड़ी-थोड़ी गलतियां हैं।

माहभर पूर्व ही बेंगलुरु गया था नगीना

परिजनों की मानें तो नगीना 26 जुलाई को ही बेंगलुरू काम करने के लिए गया था और वह बीते शनिवार को घर लौट आया था।

लगातार बह रहा रिश्तों का खून

19 जून- पिपराइच थाना क्षेत्र में बड़े भाई ने भूमि विवाद के चलते अपने छोटे भाई की गड़ासा मारकर हत्या कर दी।

20 जून- गुलरिहा थाना क्षेत्र के भगवानपुर में दो पके आम तोडऩे के विवाद में पिता व बड़े भाई ने मिलकर अपने छोटे भाई की हत्या कर दी।

20 जुलाई- गीडा थाना क्षेत्र में स्कूल न जाने पर एक महिला ने अपनी पांच वर्षीया बच्ची को चाकू गर्म करके शरीर पर 17 जगहों पर दाग दिया।

21 जुलाई- पिपराइच के बेलवार में चौथी गुप्ता ने अपनी पत्नी व पुत्र को कार से कुचल दिया। इससे पुत्र महावीर की मौत हो गई।

नगीना प्रसाद पिछले कई दिनों से शराब पीकर परिजनों को परेशान कर रहा था। मंगलवार रात उसने पत्नी व तीन बच्चों पर फावड़े से हमला किया है। उसके विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी सिटी