गोरखपुर (ब्यूरो).विभिन्न निर्माण कार्यो में सड़़क खोदकर उसे उसी तरह से छोड़ देने वाले कांट्रैक्टर पर भी सख्त कार्रवाई होगी। ऐसा करने पर पहले तो उन्हें चेतावनी दी जाएगी, उसके बाद भी नहीं माने तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। सिटी के विभिन्न एरिया से आ रही शिकायतों के बाद से डीएम कृष्णा करुणेश ने यह आदेश जारी किया है। डीएम के जनता दर्शन में कई लोगों की तरफ से इस बात की शिकायत की जा रही है कि उनके मोहल्ले की सड़क को खोदकर छोड़ दिया गया है। आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैैं। इन शिकायतों के बाद डीएम ने सख्त रुख दिखाते हुए कहा कि सड़कें खराब हुई तो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मोहल्ले के लोगों को हुई दिक्कतें
डीएम ने बताया कि कई जगहों पर सीवर एवं अन्य कार्यो करने के बाद सड़कों के गड्ढे न भरने की शिकायत मिली है। मैत्रीपुरम, सरस्वतीपुरम, भैरोपुर, दिव्य नगर एरिया में सीवर लाइन के अलावा सप्लाई वॉटर के लिए पाइप लाइन बिछाई गई, ठेकेदार द्वारा बेतरतीब सड़कें खोद दी गई। उसके बाद से ही मोहल्ले के लोगों को काफी दिक्कतें हुई तो इसकी शिकायत भी जिला प्रशासन से की गई। वार्ड नंबर 18 के जंगल तुलसी राम, आजाद नगर, खुद्दी टोला, सर्वोदय नगर आदि मोहल्लों में अमृत योजना के तहत वॉटर सप्लाई के लिए गड्ढे खोद दिए गए, लेकिन कई महीने तक मोहल्ले के लोगों को काफी दिक्कतें हुईं। आने जाने के दौरान एक्सीडेंट भी हुए। जिस पर नगर निगम की तरफ से जुर्माना लगाया गया। जुर्माना लगाने के बाद बेतरतीब तरीके से खोदे गए सड़क की मरम्मत कराई गई।