(अमरेंद्र पांडेय)। बता दें, पिछले एक साल से गोरखनाथ स्थित नथमलपुर कौडिय़हवां में सप्लाई वाटर नहीं आने से मोहल्ले के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि जलकल के अधिकारी मौका मुआयना के लिए पहुंचते हैैं और आश्वासन देकर निकल लेते हैैं, लेकिन समस्या का समाधान आज तक नहीं कर सके। मोहल्ले के लोगों की मानें तो उन्होंने इस समस्या को लेकर नगर आयुक्त, सीएम कार्यालय तक कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई भी जिम्मेदार अब तक इस समस्या का समाधान नहीं कर सका है। आलम यह है कि सप्लाई पानी नहीं आने से मोहल्ले में दो से तीन नल ही सहारा बने हुए हैैं। जहां सुबह के वक्त पानी के लिए लाइन लगती है। क्षेत्र के प्रज्ञा तिवारी, प्रियांशु गुप्ता, जय प्रकाश पटवा, संदीप, पूनम, सत्य प्रकाश मल्ल व विनोद तिवारी समेत दर्जन भर लोग इस समस्या को लेकर शिकायत दर्ज करा चुके हैैं।

केस-1: सिटी के जंगल सालिक राम के अंतर्गत आने वाले मानस विहार कॉलोनी, शताब्दी पुरम, इंद्रप्रस्थपुरम, शिवपुर सहबाजगंज आदि दर्जनभर मोहल्लों में पिछले चार साल से वाटर सप्लाई की कोई व्यवस्था नहीं हो सकी है। जबकि जिला प्रशासन लगातार इस बात का दावा कर रहा है कि अमृत योजना के तहत शहर में वाटर सप्लाई का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही वाटर सप्लाई शुरू हो जाएगी।

केस-2: वार्ड 18 के सर्वोदय नगर बिछिया, आजाद नगर, खुद्दी टोला, निषाद टोला आदि मोहल्ले में 70 हजार से ऊपर की आबादी रहती है, लेकिन आज तक वॉटर सप्लाई नहीं पहुंच सका है। जबकि जल निगम ने अमृत योजना के तहत सड़कों की खुदाई कर प्लास्टिक के पाइप बिछाए थे। प्रत्येक घर के मुख्य द्वार पर पानी के लिए कनेक्शन दिए गए, लेकिन पाइप में पानी नहीं आया। कोई भी जिम्मेदार इस पर बोलने को तैयार नहीं है।

डीएम से फिर करेंगे शिकायत

नथमलपुर की प्रज्ञा बताती हैैं कि नथमलपुर एरिया में सड़कों का चौड़ीकरण किया गया। उसके साथ ही नाली के किनारे वाटर सप्लाई के लिए पाइप लाइन भी बिछाई गई, लेकिन वह पानी सप्लाई के लिए कनेक्शन नहीं दिया गया। कनेक्शन नहीं आने से लोग अपने-अपने स्तर से जेट पंप और सबमर्सिबल लगाकर किसी तरह से काम चला रहे हैैं। अगर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो इस मामले की शिकायत फिर से डीएम आफिस में करेंगे।

सड़क चौड़ी तो हुई, लेकिन नथमलपुर कौडिय़हवां के लोगों को पानी नहीं दे पाए। सिर्फ आश्वासन देते हैैं। कोई भी आता है तो उम्मीद जगती है कि अब पानी आ जाएगा, लेकिन नहीं आया। शिकायत के बावजूद कोई सुनने को तैयार नहीं है।

मीना, गृहिणी

वॉटर सप्लाई को लेकर कई बार शिकायतें की गई हैैं। पानी की समस्या के कारण डेली रूटीन का काम प्रभावित हो रहा है, लेकिन कोई भी हमारी समस्या का समाधान नहीं कर रहा है। आश्वासन दिया जाता है, लेकिन निस्तारण नहीं किया जाता है।

धर्मवीर, बिजनेसमैन

नथमलपुर कौडिय़हवां मोहल्ले में पानी की सप्लाई को लेकर जलकल के अधिकारी को निर्देशित किया गया है। लेट क्यों हो रहा है। इस मामले में फिर से पूछताछ होगी। समस्या का समाधान जल्द होगा।

विजय किरण आनंद, डीएम गोरखपुर

सड़क निर्माण के चलते टूटी पाइपलाइन

जल निगम के जेई मिराज अली ने बताया, लगभग 40 हजार कनेक्शन दिए जा चुके हैैं। जहां पर पानी सप्लाई नहीं हो रही है। उसके पीछे मुख्य वजह यह है कि जहां-जहां सड़क का निर्माण चल रहा है। वहां पर मेन पाइप फट गए हैैं। इस कारण मोहल्ले में सप्लाई नहीं हो पा रही है। नथमलपुर व बिछिया एरिया संतोष चौधरी के जिम्मे में है।

70 वार्ड हैं नगर निगम एरिया में

40,000 कनेक्शन अमृत योजना के तहत दिए

2 दर्जन से अधिक मोहल्लों में नहीं पहुंच रहा पानी